दिसंबर महीने में कार, बाइक खरीदने कौन सा दिन शुभ है?
|Vehicles Purchasing Muhurat 2024: जब भी हम कुछ नया काम करने के बारे में सोचते है तो उस काम को करने से पहले शुभमुहूर्त है या नही यह जरूर जानने की कोशिश करते है।
जैसे कि जब हम ग्रह प्रवेश करते है, भूमि पूजन करते है या कार, बाइक लेते है तो उसके लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखते है। क्योंकि हिन्दु धर्म मे ऐसा माना जाता है कि जब हम शुभमुहूर्त में कोई काम करते है तो वह सफल जरूर होता है।
अगर आप दिसंबर महीने में नई कार या बाइक लेने के बारे में सोच रहे है और जानना चाहते है कि दिसंबर महीने में कार, बाइक खरीदने कौन सा दिन शुभ है? तो इसके बारे में हमने नीचे बताया है। आप अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें-
दिसंबर महीने में कार, बाइक खरीदने कौन सा दिन शुभ है?
मान्यताओं के अनुसार शुभमुहूर्त में जब हम कोई नई चीजें लेते है तो उसमें वृद्धि होती है। इसलिए नीचे हमने अपने दिसंबर महीने में कार, बाइक खरीदने के लिए कौन सा दिन शुभ है इसके बारे में बताया है-
अगर आप नई कार या बाइक लेना चाहते है तो 5 दिसंबर से 7 दिसंबर का दिन काफी अच्छा हो सकता है। 5 दिसंबर सुबह 5:26 से शाम 7:1 बजे तक अच्छा मुहूर्त हो सकता है।
8 दिसंबर को भी आप नई कार या बाइक खरीद सकते है। इस दिन नई कार, बाइक खरीदने के लिए सुबह 9:44 से शाम 4:3 बजे तक शुभमुहूर्त है।
11 दिसंबर को सुबह 7:04 से 11:48 तक कार, बाइक खरीदने का अच्छा मुहूर्त है। अगर आप दिसंबर महीने में नया वाहन लेने का विचार कर रहे हैं तो यह दिन आपके लिए काफी अच्छा है।
इसके अलावा हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रथम, तृतीया, पंचमी, षष्ठी, अष्टमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी, और पूर्णिमा का दिन नया वाहन खरीदने के लिए काफी शुभ माना जाता है. साथ ही आप सोमवार, बुधवार और गुरुवार के दिन नया वाहन खरीद सकते है.
ये भी पढियें –
- Dadi-Nani Ki Baatein: जल्दी-जल्दी मत खाओ खाना, क्यों कहती है दादी-नानी
- सीता जी से विवाह करने के लिए राम जी ने कौन सा धनुष तोड़ा?
- Love Marriage Moles: कौन सा तिल महिला के लिए प्रेम विवाह का संकेत देता है?
- महाकुंभ हर 12 साल में क्यों मनाया जाता है?
- घर के मंदिर में कौन से देवी देवताओं की फोटो नहीं लगानी चाहिए?