रात में कुत्ते के रोने का मतलब क्या होता है?
|Dog Crying: आपने अपने आस -पास रात में कुत्ते की रोने की आवाज जरूर सुनी होगी। लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर रात में कुत्ते क्यो रोते है या फिर रात में कुत्ते का रोना शुभ होता है या अशुभ होता है। शायद आप इसके बारे में नही जानते होंगे।
अगर आप नही जानते है कि रात में कुत्ते के रोने का मतलब क्या होता है? तो इसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताएंगे। तो चलिए जानते है-
रात में कुत्ते के रोने का मतलब क्या होता है?
हिंदु धर्म मे बिल्ली, कुत्ता के रोने के लिए अलग-अलग बातें कही जाती है। जैसे कि हिंदु धर्म में रात में कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। यानी कि कुत्ते आ रोना अच्छा नही होता है। काफी लोग ऐसा मानते है कि कुत्ता जब रोता है तो कुछ अपशुगना होता है।
जब कुत्ता रोता है तो कुत्ते का रोना किसी अनहोनी की तरफ इशारा करता है। यानी कि अगर कुत्ता आपके आसपास रो रहा है तो इसका अर्थ है कि कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है। जैसे कि अगर आपके घर के सामने कुत्ता रो रहा है तो इसका मतलब है कि आपको कोई शोक समाचार मिलने वाला है।
कुछ ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि जब कुत्ता रोता है तो इसका मतलब होता है कि उसे आसपास अपने पूर्वज या आत्मा दिखाई दे रहे हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार कुत्ता जब रोता है तो इसका अर्थ होता है कि वह अपनी बात आपके पास तक पहुंचाना चाहते हैं। क्योंकिं कुत्ते मुसीबत के समय रोते हैं या जब उन्हें कोई चोट लगती है या शरीर में कोई तकलीफ होती है। क्योंकि कुत्ता बोल नहीं सकता है इसलिए वह अपनी तकलीफ पहुंचाने के लिए रोता है ताकि कोई उसकी मदद कर सके।
ये भी जानिए –
- पूजा में गाय के घी का इस्तेमाल क्यों करते हैं?
- Neem Karoli Baba: तरक्की चाहिए तो गांठ बांध लीजिए नीम करोली बाबा की ये बातें
- Christmas Day: 25 दिसंबर को ही क्यों मानाया जाता है क्रिसमस डे?
- दिसंबर के महीने में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है?
- Shadi Ke Saat Phere: शादी में सात फेरों का क्या अर्थ हैं?