Shravana Putrada Ekadashi 2024: जानिए श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है, इसका क्या महत्वा है?
|Shravana Putrada Ekadashi 2024: श्रावण पुत्रदा एकादशी पर्व का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व होता है। क्योंकि इस पर्व पर हिंदू धर्म मे लोग पुत्र प्राप्ति के लिए व्रत रखते है। श्रावण पुत्रदा एकादशी पर्व पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत आमतौर पर सावन माह में मनाया जाता है। श्रावण माह जिसकी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोगों के मन मे सवाल है कि आख़िर इस साल 2024 में Shravana Putrada Ekadashi 2024 कब है। तो आइए जानते है –
श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है?| Shravana Putrada Ekadashi 2024 Kab Hai
विवाहित महिलाओं के लिए श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का काफी महत्व होता है। क्योंकि इस व्रत को रखने से महिलाओं को पुत्र प्राप्ति होती है। श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत को महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी रख सकते है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण पुत्रदा एकादशी पर्व 15 अगस्त श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाएगा। इस पर्व का शुरू होने का शुभ समय सुबह 10 बजकर 26 मिनेट बताया गया है। वही इसके समापन 16 अगस्त सुबह 9 बजकर 39 मिनट बताया गया है। इस समय के अनुसार भगवान विष्णु और माता की लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहेगा।
श्रावण पुत्रदा एकादशी का शुभ योग
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के शुभ योग की बात करें तो ज्योतिष के अनुसार श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत पर एक योग का निर्माण हो रहा है। यह योग निर्माण दोपहर 1 बजकर 12 मिनेट पर शुरू होगा और भद्राकाल का योग 9 बजकर 39 मिनेट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें –
- Sapne mein bagula dekhna ( heron dream) सपने में बगुला देखना
- Sapne mein safed bagula dekhne ka arth सपने में सफेद बगुला देखने का अर्थ क्या होता है
- Sapne mein kala bagula dekhne ka arth सपने में काला बगुला देखने का अर्थ
- Sapne mein baniyan pahanna सपने में बनियान पहनना
- Sapne Mein Devi Ka Darshan karana सपने में देवी का दर्शन करना