Sawan 2024: 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, 3 चीजे से जरूर करें पहले सोमवार को शिव की पूजा
|Sawan 2024: सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 यानि की कल से हो रही है. इस साल सावन की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है, इसलिए पहला सोमवार काफी विशेष होने वाला हैं. अगर आप कल यानी के शिव भगवान की पूजा अर्चना करने वाले है तो आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान देना होगा। जिसके बारे में हम नीचे लेख में बताने जा रहे है.
सावन सोमवार 2024 (Sawan Somwar 2024)
सावन का महीना काफी पवित्र महीना होता है. यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. बढ़ चढ़कर शिव भक्त इस महीने में भगवान की शिव की अर्धना करते है. ऐसा माना जाता है की सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन भगवान् शिव जी की शिवलिंग पर दूध, जल, दही आदि चढ़ाने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. और भगवान शिव प्रसन्न रहते है. लेकिन अगर आप इस सोमवार को भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते है और तो आपको कुछ चीजें का विशेष ध्यान रखना होगा।
सावन सोमवार की पूजा में ये चीजें करें शामिल (Sawan Somwar Puja Samagri)
सावन का पहला सोमवार यानी कल आप शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे है तो ध्यान रखे की जल पतली धारा के साथ चढ़ाए, और जल जलाभिषेक करते हुए 108 बार महादेव के मंत्रो का जाप करें। इसके साथ ही मुट्ठीभर चावल और बेलपत्र (Belpatra) अर्पित करना बिल्कुल न भूले। अगर आप ऐसा करते है तो निश्चित ही आपके अशुभ प्रभाव कम होंगे। साथ ही आपको धन की प्राप्ति होगी।
ये भी पढ़ें –
- Mudiya Purnima Mela 2024: मुड़िया पूर्णिमा पर संत मुड़वाते है अपना सर, जानिए कहाँ और क्यों है यह मान्यता
- Sawan Purnima 2024 Date: सावन पूर्णिमा कब है? इसका महत्व, व्रत, पूजा विधि यहाँ जानिए
- Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए?
- Sawan Vrat Tyohar 2024: सावन के प्रमुख त्यौहार और व्रत, उनकी लिस्ट
- Mangla Gauri Vrat 2024: मंगला व्रत कब है? सावन मंगला व्रत के महत्व