Sawan Second Somwar 2024 Date: सावन का दूसरा सोमवार कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
|Sawan Second Somwar 2024 Date: सावन की शुरुआत बाय जुलाई 2024 से हो चुकी है। सावन जो की एक ऐसा महीना जिसका इंतजार सिर्फ भक्तों को बेसब्री से रहता है। जब हम सावन महीने की बात करते हैं, तो इस महीने के सोमवार का दिन भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है।
सावन के महीने के पहला सोमवार जो की 22 जुलाई 2024 को था अब भक्तों को इस महीने के दूसरे सोमवार का इंतजार है। हम अपने लेख में दूसरा सोमवार कब है और इसकी पूजा मुहूर्त क्या है उसके बारे में जानेंगे।
सावन का दूसरा सोमवार कब है?
सावन महीने का पहला सोमवार 22 जुलाई को था। इसी दिन से इस साल सावन के महीने की शुरुआत हुई थी। इस महीने के दूसरे सोमवार की बात करें तो यह 29 जुलाई 2024 को है। अगर आप दूसरे सोमवार को भगवान शिव शंकर की पूजा करना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे की इस दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें और घी जलाकर भगवान शिव के मित्रों का जाप करें।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभ मुहूर्त
दूसरे सोमवार को शुभ मुहूर्त के समय पर हैमनआप नीचे देख सकते हैं।
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04.17 – सुबह 04.59
- अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.00 – दोपहर 12.55
- अमृत काल – सुबह 06.17 – सुबह 07.50
दूसरे सावन सोमवार का उपाय
सावन में पढ़ने वाले हर सोमवार का महत्व काफी उपयोगी होता है अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है। तो आपको सावन के दूसरे सोमवार को शनि देव को काले तिल और अपराजिता का फूल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आपको पीड़ा से मुक्ति मिलती है और आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- Sawan 2024: सावन महीने मांस – मदिरा के साथ किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?
- Gajanana Sankashti Chaturthi 2024: गजानन संकष्टी चतुर्थी कब है, इसका क्या महत्व होता है?
- Agni panchak 2024: मंगला गौरी व्रत पर कल पंचक का साया, जानें कौन-कौन से काम न करें
- Sawan 2024: 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, 3 चीजे से जरूर करें पहले सोमवार को शिव की पूजा
- Mudiya Purnima Mela 2024: मुड़िया पूर्णिमा पर संत मुड़वाते है अपना सर, जानिए कहाँ और क्यों है यह मान्यता