Sawan 2024: सावन के महीने इस दिन किसी को उधार देने की गलती न करें?

Sawan 2024: सावन का महीना काफी पवित्र महीना होता है यह पूरा महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है। ऐसा मानना चाहता है कि सावन के महीने में जो भक्त भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा पाठ करते हैं उनके जीवन से संकटों का काल टल जाता है।

लेकिन सावन के महीने से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जैसे कि इस महीने में कुछ ऐसे दिन निर्धारित किए गए हैं। जिन दिनों में आप अगर किसी को पैसा उधार देते हैं तो आपको धन हानि हो सकती है और मानसिक परेशान में बढ़ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर सावन के महीने में किस दिन उधार ना दें-

Sawan Me Udhar Rules

सावन में किस दिन उधर ना दें (Sawan Me Udhar Rules)

हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन के महीने में पढ़ने वाले बुधवार के दिन किसी को उधार देना नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस दिन किसी को उधार देते हैं तो आपको धन हानि होने की आशंका रहती है और आप पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है।

सावन के महीने में क्या करें ( (Sawan me kya kare))

सावन के महीने में भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने से संकट टल जाते हैं। लेकिन अगर आप इस महीने में दान पुण्य करते हैं तो आपको सुख की प्राप्ति हो सकती है। सावन के महीने में आप गरीब और जरूरतमंदों को अन्य वस्त्र और धन का दान जरूर करें।

ये भी पढ़ें –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *