Sapne Mein Trimoorti Dekhna सपने में त्रिमूर्ति देखना
|सपने में त्रिमूर्ति देखना Sapne Mein Trimoorti Dekhna
सपने में त्रिमूर्ति देखना Sapne Mein Trimoorti Dekhna
नींद की आगोश में जाने के बाद सपने जब आते हैं तो आदमी किसी और दुनिया में ही विचरण करने लगता है । दोस्तों सपनों की दुनिया के अनुभव भी वास्तविक दुनिया की ही तरह सुख दुख से भरे होते हैं । यह जरूरी नहीं है कि आप मन लुभावने सपने ही देखेंगे। आप के सपने भयावह भी हो सकते हैं । कई बार तो हम देवी देवताओं के सपने देख लेते हैं जैसे कि शंकर भगवान का सपना हनुमान जी का सपना अथवा सपने में त्रिमूर्ति देखना । दोस्तों इस तरह के सपने एक तो अच्छे भी लगते हैं और दूसरे इन सपनों का फल बहुत ही बढ़िया होता है । ऐसे में कौन भला नहीं चाहेगा कि वह देवी देवताओं का सपना नहीं देखें ।
Sapne Mein Trimoorti Dekhna
क्या आपको कभी सपने में त्रिमूर्ति देखना भी पड़ा है। आपने जब भी यह सपना देखा होगा तो इसका प्रभाव आप पर अच्छा ही पड़ा होगा । यह लेख भी इसी विषय पर आधारित है । यहां पर हम आपको बताएंगे कि स्वप्न में त्रिमूर्ति देखने पर व्यक्ति को क्या फल मिलता है । इसलिए इसका अर्थ जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए उत्तर मिल जाएगा।
Sapne Mein Trimoorti Dekhna
अगर आपको भी सोते समय अचानक सपने में त्रिमूर्ति देखना हो गया है और आप इसका अर्थ जानने के लिए बेताब हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना बहुत ही शुभ और लाभकारी होता है। खासकर उन लोगों के लिए तो यह अत्यधिक शुभ होता है जो लोग बेरोजगार हैं । स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से इस सपने को सरकारी नौकरी मिलने का सूचक माना गया है । अर्थात अगर आपने यह सपना देखा है तो आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है।
Sapne Mein Trishool Dekhna सपने में त्रिशूल देखना
sapne mein teer dikhai dena सपने में तीर दिखाई देना
Sapne Mein Top Dekhna सपने में तोप देखना
Sapne Mein Darpan Dekhna सपने में दर्पण देखना
Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna सपने में दर्पण में चेहरा देखना
Sapne Mein Darwaza kholana सपने में दरवाजा खोलना