Sapne Mein Tota Dikhai Dena सपने में तोता दिखाई देना
|सपने में तोता दिखाई देना Sapne Mein Tota Dikhai Dena
सपने में तोता दिखाई देना Sapne Mein Tota Dikhai Dena Parrot dream in hindi:—— पंछियों के सपने तो हम सब को आते ही रहते हैं। दोस्तों ज्यादातर पंछियों के सपने हमें बहुत ही बढ़िया लगते हैं , क्योंकि पंछी बहुत ही प्यारे होते हैं और मनुष्य के मन को अपनी ओर बहुत ही ज्यादा आकर्षित करते हैं । हम सब परिंदों के जो सपने देखते हैं उन सपने में तोता दिखाई देना सपने में मैना दिखाई देना, सपने में कौवा दिखाई देना और सपने में बुलबुल दिखाई देना मुख्य है । पंछी तो दुनिया में बहुत सारे पाए जाते हैं ऐसे में सपने भी पंछियों के अलग-अलग आते हैं । दोस्तों इन सपनों में से कुछ सपने अच्छे भी होते हैं और कुछ सपने बुरे भी होते हैं ।
Sapne Mein Tota Dikhai Dena
खैर फिलहाल यहां पर हम चर्चा कर रहे हैं कि सपने में तोता दिखाई देना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है । यह सपना एक बहुत ही प्यारा सपना होता है जिसे कोई भी आदमी बार-बार देखना चाहेगा । अतः ऐसे में अगर आप भी इस सपने का मतलब जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए । आपको उत्तर अवश्य ही मिल जाएगा । तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस बारे में ।
Sapne Mein Tota Dikhai Dena
दोस्तों सपने में तोता दिखाई देना एक बहुत ही बढ़िया सपना होता है । अतः जब भी यह सपना दिख जाए तो व्यक्ति को खुश होना चाहिए । दरअसल यह आदमी के लिए सौभाग्य में वृद्धि का संकेत लेकर आता है । अर्थात जो भी जातक इस प्यारे से सपने को देखता है उसके सौभाग्य में आने वाले निकट भविष्य में बढ़ोतरी होती है । अतः कहीं ना कहीं यह सपना आदमी के लिए बहुत ही बढ़िया सपना होता है।
Sapne Mein Darwaza girana सपने में दरवाजा गिरना
Sapne Mein Dampatti Dekhna सपने में दंपति देखना
Sapne Mein Damkal Chalana सपने में दमकल चलाना
Sapne Mein Darwaza kholana सपने में दरवाजा खोलना
Sapne Mein Dawaat Dekhna सपने में दवात देखना
Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana सपने में दवा खाना या खिलाना