sapne mein topi sir par rakhna सपने में टोपी सिर पर रखना
|सपने में टोपी सिर पर रखना sapne mein topi sir par rakhna
सपने में टोपी सिर पर रखना sapne mein topi sir par rakhna
एक लेख में हम बता चुके हैं कि सपने में टोपी उतारना कैसा होता है , परंतु इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में टोपी सिर पर रखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ? दोस्तों टोपी से जुड़े सपने को देखने के बाद यह ध्यान में रखना चाहिए कि सपने में टोपी को किस रूप में देखा गया है, क्योंकि इस सपने को अलग-अलग रूपों में देखने पर अर्थ भी अलग अलग हो जाते हैं । जैसे कि सपने में टोपी सिर पर रखना तथा सपने में टोपी उतारना दो अलग-अलग सपने हैं तथा उनके अर्थ भी अलग अलग हो जाते हैं।
sapne mein topi sir par rakhna
दोस्तों हमारे देश भारत में स्वप्न ज्योतिष में लोग बहुत ही आस्था रखते हैं , यही वजह है कि यहां पर जब भी कोई आदमी किसी भी प्रकार का सपना देखता है तो उसके अर्थ को जानने का प्रयास करने लगता है । हमारे कई प्राचीन ग्रंथों में भी सपनों के बारे में वर्णन मिलता है । स्वप्न शास्त्र तो पूर्णता इसी विषय पर आधारित है । इसके सिवाय लाल किताब में भी सपनों के बारे में बताया गया है। भारतीय संस्कृति में पीछे कई ऐसी घटनाएं घटी है जिसके कारण स्वप्न को लेकर भारतीय मत और भी मजबूत होता है । जैसे कि जब राजा दशरथ की मृत्यु होने को थी तब राम जी को सपनों के माध्यम से संकेत मिल गया था । ठीक ऐसे ही रावण को भी मृत्यु से पहले बुरे सपने आने लगे थे। इस हिसाब से देखा जाए तो सपने में टोपी सिर पर रखना भी एक खास संकेत लेकर आता है ।
sapne mein topi sir par rakhna
यदि स्वप्न विचार के हिसाब से देखा जाए तो सपने में टोपी सिर पर रखना ठीक सपना नहीं माना गया है, क्योंकि इस अपने को भारतीय संस्कृति में अपमान होने का संकेत माना गया है । अतः यदि कोई जातक सपने में टोपी सिर पर रखना देखता है तो उसको यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि उसे अपमान होने की परिस्थिति से सामना करना पड़ सकता है । इसके अनुसार देखा जाए तो यह सपना जातक के लिए एक खराब सपना है और यह सपना देखने के बाद ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जिससे कि उसके लिए अपमान की परिस्थिति उत्पन्न हो जाए।
sapne mein tabala bajana सपने में तबला बजाना
sapne mein dhol dekhna सपने में ढोल देखना
sapne mein doctor dekhna सपने में डॉक्टर देखना
Sapne Mein Tel Pina सपने में तेल पीना