Sapne Mein Top Dekhna सपने में तोप देखना
|सपने में तोप देखना Sapne Mein Top Dekhna
सपने में तोप देखना Sapne Mein Top Dekhna :—- ज्योतिष शास्त्र की कई शाखाएं हैं । स्वप्न विचार भी इनमें से ही एक है। आदमी को जब सपना आता है तो भी वह यही समझता है कि वह अपने वास्तविक जीवन को ही जी रहा है । सपने की हकीकत उसे तब पता चलता है जब उसकी नींद खुल जाती है और वह सपनों की दुनिया से बाहर निकल जाता है । खैर जो भी हो परंतु सपने बड़े ही रहस्यमई होते हैं । इसके साथ-साथ स्वप्नों के द्वारा हमारे निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है। ऐसे में सपना देखने वाला जातक अगर चाहे तो यह आसानी से पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा ?
Sapne Mein Top Dekhna
दोस्तों तोप का इस्तेमाल युद्ध में होता है , परंतु यही तोप बहुत बार सपने में भी दिख जाया करते हैं । जब सपने में तोप दिख जाता है तो आदमी सोच में पड़ जाता है कि आखिर तोप का सपना उसको क्यों आया? तो इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि सपने में तोप देखना कैसा फल प्रदान करने वाला सपना है ? अगर आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा ।
Sapne Mein Top Dekhna
अगर आपने सपने में तोप देख लिया है और आप सोच में पड़ गए हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सपने में तोप देखना व्यक्ति के लिए सकारात्मक फल लेकर आता है । दरअसल यह सपना शत्रु के नष्ट होने और शत्रु पर विजय प्राप्ति का सूचक माना गया है । अर्थात अगर आपने यह सपना देखा है तो आपका शत्रु नष्ट होगा अथवा आपको आपके शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।
Sapne Mein Darpan Dekhna सपने में दर्पण देखना
Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna सपने में दर्पण में चेहरा देखना
Sapne Mein Tota Dikhai Dena सपने में तोता दिखाई देना
Sapne Mein Darwaza girana सपने में दरवाजा गिरना