sapne mein toota huaa chhappar dekhna सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना

सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना sapne mein toota huaa chhappar dekhna

sapne mein toota huaa chhappar dekhna

sapne mein toota huaa chhappar dekhna सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना :——- सपनों को लेकर ऐसी मान्यता है कि आदमी जब भी नींद की आगोश में चला जाता है तब उसकी आत्मा शरीर से बाहर विचरण करने के लिए निकलती है । ऐसे में आत्मा जिन जिन परिस्थितियों से होकर गुजरती है वही चीजें आदमी को सपने के रूप में दिखाई देती है। परंतु ऐसा कहा जाता है कि जो भी सपना व्यक्ति देखता है उसका कुछ ना कुछ खास मतलब जरूर होता है । यानी कि निकट भविष्य में क्या कुछ घटनाएं घटने वाली है सपने घटनाओं का संकेत देने के लिए आते हैं । इसलिए सपना देखने वाला व्यक्ति अपने देखे गए सपने के द्वारा यह आसानी से अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा होगा ?

sapne mein toota huaa chhappar dekhna

पीछे के लेखों में हम बहुत सारे सपनों के अर्थ को बता चुके हैं। इस लेख में भी हम एक नए सपने के बारे में बताने जा रहे हैं । दोस्तों इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना कैसा होता है ? आप भी जरूर इस सपने का अर्थ जानना चाहते होंगे। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़िए उत्तर मिल जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं।

sapne mein toota huaa chhappar dekhna

  अगर आप गांव में रहते हैं अथवा किसी पिछड़े इलाके में रहते हैं तो आप को टूटा हुआ छप्पर देखने को मिल ही जाता होगा। परंतु यहां हम सब को जानना है कि सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना कैसा होता है ? दोस्तों हम यहां पर आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना अच्छा संकेत लेकर आता है । दरअसल स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना गड़े धन की प्राप्ति का योग लेकर आता है । यदि कोई जातक सपने में टूटा हुआ छप्पर देखता है तो उसे गड़ा हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

sapne mein court dekhna सपने में कोर्ट देखना

Sapne Mein Thookana सपने में थूकना

Sapne Mein galiya dete dekhna सपने में गालियां देते देखना

sapne me kumhar dekhna सपने में कुम्हार देखना

Sapne Mein Khushboo lagana सपने में खुशबू लगाना

sapne mein kulhadi dekhna सपने में कुल्हाड़ी देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *