sapne mein toofan dekhna ya usme fansana सपने में तूफान देखना

सपने में तूफान देखना या उस में फंसना sapne mein toofan dekhna ya usme fansana

 

 

sapne mein toofan dekhna

 

 

सपने में तूफान देखना या उस में फंसना sapne mein toofan dekhna ya usme fansana :—- हमें ऐसे ऐसे सपने दिख जाते हैं कि सपना देखते समय आदमी को लगता है कि वह किसी बड़ी मुसीबत में फंसा हुआ है । लेकिन जैसे ही वह सपने से बाहर निकलता है तब उसे पता चलता है कि वह तो एक सपना देख रहा था । यह वास्तविक जीवन में तो बिल्कुल ही समान है परंतु क्या आप जानते हैं कि ऐसे सपने आदमी को यूं ही नहीं आते हैं बल्कि इसके पीछे खास राज छिपा हुआ होता है। बहुत बार देखा गया है कि सपना तो आदमी बहुत खराब देखता है पर उसका फल आदमी के लिए बहुत ही अच्छा होता है । सपने में तूफान देखना या उसमें फसना कुछ इसी तरह का सपना है।

sapne mein toofan dekhna ya usme fansana

  तो इस लेख में दोस्तों हम आपको यह बताएंगे कि सपने में तूफान देखना या उसमें फसना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है?  अगर आपके मन में भी यह जानने की इच्छा है कि इस सपने का मतलब क्या होता है तो आप बहुत ही सही जगह पर हो । क्योंकि यहां पर हम बताने जा रहे हैं कि सपने में तूफान देखना या उसमें फसना यदि सपने में दिख जाए तो व्यक्ति पर इसका क्या असर होगा । तो चलिए जान लेते हैं ।

sapne mein toofan dekhna ya usme fansana

सपनों का अर्थ ज्योतिष के आधार पर तय होता है और स्वप्न ज्योतिष क्या कहता है कि सपने में तूफान देखना या उसमें फसना एक सकारात्मक सपना होता है क्योंकि इस सपने के बारे में यह माना जाता है कि यह सपना संकट से छुटकारा मिलने का संकेत लेकर आता है अर्थात जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता है उसके लिए निकट भविष्य में संकट से छुटकारा मिलने का योग बनता है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *