sapne mein tokari khaali dekhna सपने में टोकरी खाली देखना :— हर सपना अलग अलग होता है तथा उसका स्वप्न फल भी अलग अलग ही होता है । यह सत्य है कि हर सपने का फल कुछ ना कुछ होता जरूर है । हम रात्रि को नींद की अवस्था में जो भी सपने देखते हैं उसका फल हमें शुभ तथा अशुभ के रूप में अवश्य ही मिलता है। हालांकि कई ऐसे सपने होते हैं जो देखने में बेहद ही डरावने तथा भयावह होते हैं पर उनका फल आदमी के लिए अच्छा होता है । वही कई सपने ऐसे भी होते हैं जो देखने में भले ही प्यारे होते हैं पर उनका स्वप्न फल बुरा होता है । कहने का तात्पर्य यह है कि कभी भी स्वप्न दृश्य के आधार पर स्वप्न फल का निर्णय नहीं ले लेना चाहिए । अगर आपको अपने सपने का सही अर्थ जानना है तो आपको सही जानकारी स्वप्न ज्योतिष के आधार पर ही मिल पाएगा।
sapne mein tokari khaali dekhna
आदमी को सपने में टोकरी भरा हुआ भी दिख सकता है और सपने में टोकरी खाली देखना भी हो सकता है । कई लोग इस तरह के सपनों को वहम मान लेते हैं, परंतु ऐसा हरगिज़ नहीं होता है । इस तरह के सपनों के भी स्वप्न फल खास होते हैं जिसके बारे में जानना आदमी के लिए आवश्यक होता है । तो इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि सपने में टोकरी खाली देखना कैसा फल देने वाला सपना है ? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा ।