Sapne Mein Thookana सपने में थूकना
|सपने में थूकना Sapne Mein Thookana
Sapne Mein Thookana सपने में थूकना ——– सपने में थूक देखना और सपने में थूकना दोनों ही अलग-अलग सपना है । अतः इन दोनों ही सपनों का फल भी आदमी के लिए अलग अलग ही होगा। इसलिए थूक से संबंधित सभी सपनों को एक ही तरह का सपना समझने की कभी भी भूल मत कीजिए । कई बार ऐसा होता है कि एक ही चीज के सपने को अलग-अलग रूप में देखने पर भी आदमी उसे एक ही तरह का सपना मान बैठता है । परंतु वास्तविकता कुछ और ही होती है। ऐसे में व्यक्ति को उसके सपने का सही उत्तर नहीं मिल पाता है।
Sapne Mein Thookana
चलिए जो भी हो परंतु इस पोस्ट में हम सभी इस बारे में जानेंगे कि सपने में थूकना किस प्रकार का सपना होता है तथा जातक पर इसका प्रभाव किस रूप में पड़ता है ? बस इस लेख को अंत तक पूरा पढ़िए अगर आपको इस सपने का मतलब जानना है तो । तो आइए बिना किसी देरी के इस बारे में जानकारी का सिलसिला शुरु करते हैं ।
Sapne Mein Thookana
स्वप्न ज्योतिष के बारे में अध्ययन करने पर पता चलता है कि अच्छे और बुरे सपने कौन कौन से होते हैं। ऐसे में स्वप्न ज्योतिष ही यह कहता है कि सपने में थूकना आदमी के लिए बहुत ही बढ़िया सपना होता है। दरअसल इस सपने को आदमी के लिए मान-सम्मान बढ़ने का सूचक माना गया है । इस परिस्थिति में अगर कोई भी व्यक्ति सपने में थूकना देख लेता है तो उसके लिए यह सपना इस बात का संकेत है कि निकट भविष्य में उसके मान सम्मान में वृद्धि होगी। तो दोस्तों इस हिसाब से देखा जाए तो यह सपना आदमी के लिए एक अच्छा सपना होता है।
Sapne Mein galiya dete dekhna सपने में गालियां देते देखना
sapne me kumhar dekhna सपने में कुम्हार देखना
Sapne Mein Khushboo lagana सपने में खुशबू लगाना
sapne mein kulhadi dekhna सपने में कुल्हाड़ी देखना
sapne mein kharoch lagna सपने में खरोच लगना
sapne mein kachchar dikhai dena सपने में खच्चर दिखाई देना
sapne mein khalihan dekhna सपने में खलिहान देखना