Sapne Mein Thook Dekhna सपने में थूक देखना

सपने में थूक देखना Sapne Mein Thook Dekhna

Sapne Mein Thook Dekhna

सपने में थूक देखना Sapne Mein Thook Dekhna

वह चीजें भी सपने में दिख जाती है जिनकी हमें कल्पना भी नहीं होती कि हमें ऐसी चीजें भी सपने में देखनी पड़ेगी । पर सपना देखना आदमी के बस में नहीं होता है । वह यह तय नहीं कर सकता कि उसको कैसा सपना आएगा ? आदमी तो अपनी थकान मिटाने के लिए नींद की आगोश में चला जाता है परंतु उसी दौरान उसको सपने भी आ जाते हैं । सपने में थूक देखना भी कुछ इसी तरह का सपना है जिसके बारे में आदमी यह कल्पना नहीं किया होता है कि उसे ऐसे भी सपने दिख जाएंगे । पर सपने आ ही जाते हैं और किसी भी रूप में आ जाते हैं यही तो सपनों की सच्चाई है ।

Sapne Mein Thook Dekhna

इस लेख में हम आपके साथ जानकारी साझा करने जा रहे हैं कि सपने में थूक देखना किस प्रकार का सपना है । अगर आपने भी यह सपना देख लिया है और आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर है। तो चलिए जान लेते हैं कि स्वप्न के समय अगर आपने थूक देख लिया है तो इसका मतलब क्या होगा तथा इस सपने का आपके ऊपर क्या क्या प्रभाव पड़ेगा ।

Sapne Mein Thook Dekhna

सपने में थूक देखना स्वप्न विचार के अनुसार एक खराब फल देने वाला सपना होता है । तो आपको समझ लेना चाहिए कि इस सपने का मतलब आप के लिए नकारात्मक फल लेकर आया है । दरअसल यह सपना आदमी के लिए परेशानी में पड़ेने का संकेत माना गया है। अतः  यह सपना व्यक्ति को यह संकेत देता है कि वह निकट भविष्य में किसी ना किसी परेशानी में पड़ सकता है।

sapne me kabadi dekhna सपने में कबाड़ी देखना

sapne me kapoor dekhna सपने में कपूर देखना  

sapne mein jamin par bistar lagana सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना

sapne me kafan dekhna सपने में कफन देखना

sapne mein khali khaat dekhna सपने में खाली खाट देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *