Sapne Mein Teli Dekhna सपने में तेली देखना
|सपने में तेली देखना Sapne Mein Teli Dekhna
सपने में तेली देखना Sapne Mein Teli Dekhna
हमारे समाज में सपने देखने के बारे में बहुत सारी मान्यताएं हैं । लोग बहुत सारे सपनों की व्याख्या मौखिक ही याद रखते हैं । ऐसे में कोई व्यक्ति अगर सपना देखता है तो उसे आसानी से यह पता चल जाता है कि उसके सपने का संकेत क्या है ? दोस्तों सपने में तेली देखना सपनों में धोबी देखना और सपने में लोहार देखना यह तमाम तरह के सपने ऐसे होते हैं जिनका फल आदमी को प्राप्त होता है। हालांकि कुछ लोग स्वप्न फल को भरम मानते हैं । पर ऐसा बिलकुल ही नहीं है। क्योंकि स्वप्न विचार तो ज्योतिष विज्ञान की ही एक शाखा है जिसके आधार पर व्यक्ति के आने वाले समय के बारे में अनुमान लगाया जाता है।
Sapne Mein Teli Dekhna
सपने में तेल पीना और सपने में तेल देखना के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं । पर इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में तेली देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है । तो अगर आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है । तो आइए दोस्तों बिना किसी देरी के इस सपने का अर्थ जान लेते हैं ।
Sapne Mein Teli Dekhna
मित्रों सपने में तेली देखना और सपने में तेल देखना दोनों ही एक ही तरह का फल देने वाला सपना होता है। ऐसे में अगर आपने सपने में तेली को देख लिया है तो समझ लीजिए कि यह स्वप्न आपके लिए बिल्कुल ही खराब संकेत लेकर आया है । दरअसल यह सपना समस्या में वृद्धि का सूचक होता है । अतः इस सपने को देखने के बाद यह संभव है कि आपके समस्या में वृद्धि होगी।
aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna
sapne me aawaragardi karna सपने में आवारा गर्दी करना
sapne me kari khana सपने में करी खाना
Sapne Mein Daliya Khana Ya Dekhna सपने में दलिया खाना या देखना