Sapne Mein Tel Pina सपने में तेल पीना

सपने में तेल पीना Sapne Mein Tel Pina

 

Sapne Mein Tel Pina

 

सपने में तेल पीना Sapne Mein Tel Pina —– स्वप्न ज्योतिष के अनुसार हर सपने का अपना एक खास अर्थ होता है । अगर चाहे आप सपने में तेल पीना देखें अथवा सपने में दूध पीना देखें या पानी और रस पीना ही क्यों ना देखें , अर्थ हर एक सपना का होगा और सपना देखने वाले व्यक्ति से ही किसी न किसी रूप में जुड़ा होगा । ऐसे में आप कोई सपना देखिए तो उसको इग्नोर मत कीजिए क्योंकि क्या पता कौन सा सपना आपके लिए क्या संकेत लेकर आए। कुछ सपने तो इतने गंभीर संकेत लेकर आते हैं कि आदमी पहले से ही आगाह होकर भारी हानि से बच जाता है । अतः हम सभी को अपने सपनों का अर्थ जानने का प्रयास करना चाहिए।

Sapne Mein Tel Pina

  कई बार हम सपने में ऐसे ऐसे दृश्य देख लेते हैं जिनकी कल्पना हमें नहीं होती । मगर क्या करें सपने तो सपने होते हैं । अतः ये जिस रूप में आ जाते हैं उन्हें देखना ही पड़ता है । क्योंकि सपनों पर इंसान का कोई जोर नहीं चलता है । सपने में तेल पीना भी जब दिख जाता है तो हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं क्योंकि कोई भी आदमी वास्तविक जीवन में तेल तो नहीं पीता है । ऐसे में वह सपने में तेल पीना देखेगा तो आश्चर्य तो उसको होगा ही । तो चलिए यह समझने की कोशिश करते हैं कि सपने में तेल को पीने का मतलब क्या होता है तथा जातक के लिए यह क्या संकेत लेकर आता है ।

Sapne Mein Tel Pina

अगर आपने सपने में तेल पीना देख लिया है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। क्योंकि यह सपना बेहद ही खराब सपना है आदमी के लिए । दरअसल यह सपना स्वप्न ज्योतिष के अनुसार किसी भयंकर रोग की आशंका का सूचक होता है । अर्थात इस सपने को देखने वाला व्यक्ति किसी भयंकर रोग के चपेट में आ सकता है । ऐसे में व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

Sapne Mein Tel Dekhna सपने में तेल देखना

sapne mein tawa khali dekhna सपने में तवा खाली देखना

sapne mein tawe par roti sekana सपने में तवे पर रोटी सेकना

sapne me indradhanush dekhna rainbow dream सपने में इंद्रधनुष देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *