sapne mein teer dikhai dena सपने में तीर दिखाई देना

सपने में  तीर दिखाई देना sapne mein teer dikhai dena

 

sapne mein teer dikhai dena

 

सपने में  तीर दिखाई देना sapne mein teer dikhai dena :—– दोस्तों सपने में तीर चलाना और सपने में तीर दिखाई देना अलग अलग सपना होता है । कभी भी इन दोनों सपनों को एक समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। सपने का सही आकलन के लिए ऐसा करना सही रहता है । बहुत बार देखा गया है कि दो अलग-अलग सपने में मामूली सा अंतर होता है जिसके वजह से लोग ऐसे स्वप्नों को समझ नहीं पाते हैं तथा एक ही जैसा सपना मान बैठते हैं । पर ऐसी परिस्थिति में सपने का सही अर्थ प्राप्त करना थोड़ा कठिन हो जाता है ।

sapne mein teer dikhai dena

यह लेख सपने में तीर दिखाई देना कैसा होता है इसी विषय पर आधारित है। वैसे वास्तविक जीवन में तीर देखना बहुत ही कम होता है क्योंकि अब तीर धनुष का जमाना नहीं रहा इसकी जगह अब आधुनिक हथियारों ने ले लिया है । पर सपने में तो कुछ भी दिख सकता है । नींद में तो ऐसे भी दृश्य दिख जाते हैं जिसकी हमें कल्पना तक नहीं होती है । तो अगर आप भी स्वप्न में तीर देखने का मतलब जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है । तो चलिए जान लेते हैं ।

sapne mein teer dikhai dena

अगर देखा जाए तो सपने में तीर दिखाई देना स्वप्न ज्योतिष के अनुसार एक सकारात्मक फल देने वाला सपना होता है , क्योंकि इस सपने को लक्ष्य की ओर बढ़ने का संकेत माना गया है । अतः यह सपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि यह आपके लिए लक्ष्य की ओर बढ़ने का सूचक है । इसलिए यह सपना व्यक्ति के लिए अच्छा संकेत वाला सपना है।

Sapne Mein Top Dekhna सपने में तोप देखना

Sapne Mein Darpan Dekhna सपने में दर्पण देखना

Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna सपने में दर्पण में चेहरा देखना

Sapne Mein Tota Dikhai Dena सपने में तोता दिखाई देना

Sapne Mein Dampatti Dekhna सपने में दंपति देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *