sapne mein teer chalana सपने में तीर चलाना
|सपने में तीर चलाना sapne mein teer chalana
सपने में तीर चलाना sapne mein teer chalana :—– दोस्तों नींद के समय हम सबको अचंभित करने वाले सपने आ ही जाते हैं। ऐसे में सपना देख कर हम सभी आश्चर्यचकित तो होते ही हैं परंतु साथ साथ सपने का अर्थ जाने के लिए भी उतावले हो जाते हैं। इसका कारण यह है कि सपनों की दुनिया बहुत ही रहस्यमयी होती है तथा हम सब को अंतर्मन की गहराइयों तक प्रभावित करती है । भगवान ने मनुष्य को ऐसा बनाया भी है कि वह दुनिया के हर चीज के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाता है इसका मुख्य कारण यह है कि मनुष्य दुनिया के सभी प्राणियों में सबसे ज्यादा बुद्धिमान होता है । अतः मनुष्य हमेशा ही नई नई खोजों में व्यस्त रहता है।
sapne mein teer chalana
बहुत बार ऐसा होता है कि हम सपने में तीर चलाना देख लेते हैं । ऐसे सपने किसी को भी आ सकते हैं पर जब आते हैं तो मन को प्रभावित बहुत ही करते हैं। जिसके कारण इसके बारे में जानने के लिए मन उत्सुक हो जाता है । हालांकि कुछ लोग स्वप्न फल को मिथ्या मानते हैं पर इस पर भरोसा करने वालों की भी कमी नहीं है । मैं खुद स्वप्न फल पर बहुत ही ज्यादा विश्वास रखता हूं । तो यहां पर चलिए यह जान लेते हैं कि सपने में तीर चलाना कैसा होता है ? अगर इस बारे में जानकारी चाहिए तो इस लेख को पूरा पढ़ें ।
sapne mein teer chalana
अगर सोते समय सपने में तीर चलाना दिख गया है तो समझ लीजिए कि आपके लिए यह एक बढ़िया संकेत वाला सपना साबित हो सकता है । इसका कारण यह है कि सपने में तीर को चलाते देखने का मतलब स्वप्न ज्योतिष में इच्छा पूर्ण होने का संकेत माना गया है। अर्थात जो भी मनुष्य इस सपने को देखता है निकट भविष्य में उसकी सारी इच्छाएं पूर्ण होती है । इस परिस्थिति में अगर देखा जाए तो यह सपना आदमी के लिए एक बढ़िया सपना होता है।
Sapne Mein Thaili khali Dekhna सपने में थैली खाली देखना
Sapne Mein Thaili Bhari Dekhna सपने में थैली भरी देखना
Sapne Mein Trimoorti Dekhna सपने में त्रिमूर्ति देखना
Sapne Mein Trishool Dekhna सपने में त्रिशूल देखना
Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna सपने में दर्पण में चेहरा देखना