सपने में तरबूज खाते देखना sapne mein tarbooj khate dekhna

सपने में तरबूज खाते देखना sapne mein tarbooj khate dekhna :—— सपने में कुछ खाते पीते हुए भी आदमी देख सकता है अथवा किसी चीज का प्रयोग करते भी देख सकता है। दोस्तों यह बताना बड़ा ही कठिन है कि सपने में आदमी क्या-क्या देख सकता है । आदमी नींद की आगोश में जब सपनों की दुनिया में निकल जाता है तो वह कुछ भी देख सकता है । हालांकि ऐसा माना जाता है कि आदमी को अधिकतर वही सपने आते हैं जो इस दुनिया से किसी न किसी रूप में संबंधित होते हैं । पर ऐसा भी देखा गया है कि कुछ सपने हमें इस दुनिया से अलग किसी और दुनिया के लगते हैं । दरअसल सपनों की दुनिया सीमित नहीं है यह असीमित होता है। ऐसे में आदमी सपने में कल्पनीय तथा अकल्पनीय दोनों ही दृश्यों को देख सकता है ।
sapne mein tarbooj khate dekhna
रही बात खाने पीने वाली चीजों के सपने की तो ऐसे सपने आदमी को अक्सर ही आ जाते हैं । ऐसे में अलग-अलग खाने पीने की चीजों को खाते देखने का मतलब भी अलग अलग ही होता है । फिलहाल इस लेख में दोस्तों हम आपको बताएंगे कि सपने में तरबूज खाते हुए देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ? क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं । अगर हां तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि यह लेख आप ही जैसे पाठकों के लिए है । तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि सपने में तरबूज खाते हुए देखना कैसा सपना होता है तथा इसका जातक पर क्या क्या असर पड़ता है ?
sapne mein tarbooj khate dekhna
सपने में तरबूज खाते हुए देखना एक ऐसा सपना है जो अच्छा सपना नहीं माना जाता है । स्वप्न ज्योतिष के अनुसार इस सपने को किसी से दुश्मनी होने का संकेत देने वाला सपना माना गया है । अर्थात अगर आपको सपने में तरबूज खाते हुए देखना हुआ है तो समझ जाइए कि आपको किसी से दुश्मनी हो सकती है । अतः इस सपने को देखने के बाद आदमी को सतर्क हो जाना चाहिए ।