sapne mein tarbooj dekhna watermelon dream सपने में तरबूज देखना
|सपने में तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna watermelon dream meaning in hindi

सपने में तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna watermelon dream meaning in hindi —– ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि हमारे सपने भी हमारे भविष्य के बारे मे जानकारी देते हैं। इसी आधार पर हमारे विद्वान ऋषि-मुनियों ने स्वप्न शास्त्र की रचना की जिसे पढ़कर आदमी यह आसानी से जान सकता है कि किन-किन सपनों का क्या-क्या अर्थ होता है। स्वप्न शास्त्र में तो यह भी बताया गया है कि किस समय देखे गए सपनों का फल आदमी को मिलता है और किस समय देखें गए सपनों का अर्थ आदमी को नहीं मिलता है। कहने का अर्थ यह है कि स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
सपने में तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna watermelon dream meaning in hindi
बहुत सारे लोगों को सपने में तरबूज दिख जाया करते है। ऐसे में व्यक्ति सपने का अर्थ जानने के लिए बहुत ही उत्सुक हो जाता है और जब तक इसका अर्थ नहीं जान लेता तब तक चैन की सांस नहीं लेता है।
तो अगर आपने सपने में तरबूज देख लिया है तो हम आपको यह बता देना चाहेंगे कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna एक अच्छा सपना माना गया है। दरअसल यह जातक के लिए आर्थिक लाभ का संकेत देता है। ऐसे में अगर आप यह सपना देख लेते हैं और आप नौकरी या व्यापार करते हैं तो आप यह मान कर चलिए कि आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ हो सकता है।
वहीं पर सपने में तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna इस बात का भी संकेत होता है कि सपना देखने वाला जातक किसी नए रिश्ते में बधने वाला है । अर्थात अगर अविवाहित व्यक्ति यह सपना देखता है तो उसके विवाह का योग बनता है। वहीं पर जिन लोगों का विवाह हो चुका है और वह सपने में तरबूज देख लेते हैं तो आने वाले निकट भविष्य में उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है।
Sapne mein tarbooj khana सपने में तरबूज खाना watermelon dream

किसी भी सपना देखने वाले जातक के लिए सपने में तरबूज खाना भी बड़ा अच्छा सपना माना गया है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि बहुत ही जल्द व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाने वाला है ।अतः यह बहुत ही शुभ संकेत वाला सपना होता है।
watermelon dream सपने में तरबूज तोड़ना Sapne mein tarbooj todana
सपने में तरबूज तोड़ना अगर दिख जाए तो यह व्यक्ति के लिए सफलता प्राप्त होने का संकेत होता है। तो जब भी यह सपना दिख जाए तो जातक को यह समझ लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है उस क्षेत्र में उसे जल्द ही सफलता मिलेगी।
Sapne mein tarbooj katana सपने में तरबूज काटना
अगर कोई व्यक्ति सपने में तरबूज काटना देख लेता है तो यह सपना भी उस व्यक्ति के लिए शुभ संकेत माना गया है । यह सपना यह संकेत देता है कि व्यक्ति की अभिलाषा पूर्ण होने वाली है । तो अगर आप की भी कोई पुरानी इच्छा अधूरी रह गई है और आपने यह सपना देख लिया है तो आप खुश हो जाइए क्योंकि अब वह समय आ चुका है जब आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी ।
सपने में तरबूज का खेत देखना sapne mein tarbooj ka khet dekhna
जिस तरह से सपने में तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna एक अच्छा सपना होता है ठीक वैसे ही सपने में तरबूज का खेत देखना भी बढ़िया संकेत वाला सपना होता है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपके जीवन में प्रेम का आगमन होने वाला है। यदि आपका विवाह नहीं हुआ है तो शीघ्र ही आपका विवाह हो जाएगा। साथ-साथ आपके जीवन में आर्थिक उन्नति भी होगी। तो इस तरह से यह सपना बहुत ही बढ़िया सपना होता है ।
सपने में तरबूज की खेती देख लेना sapne mein tarbooj ki kheti dekh lena
स्वप्न शास्त्र के अनुसार watermelon dream सपने में तरबूज की खेती देखना भी अच्छा सपना माना गया है । यह सपना व्यक्ति के लिए निवेश में लाभ मिलने का सूचक होता है । तो आप एक निवेशक हैं और आपने अपना धन कहीं पर निवेश किया है तो यह आपके लिए लाभ मिलने का समय है। वहीं पर यदि आप रुपया पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए निवेश करने का अच्छा समय है । आपको ऐसे समय में निवेश करके लाभ अवश्य प्राप्त करना चाहिए।
सपने में सड़ा हुआ तरबूज देखना sapne mein tarbooj dekhna
यदि आपको सपने में सड़ा हुआ तरबूज दिख जाता है तो यह इस बात का संकेत है कि आप अपने वर्तमान जीवन से प्रसन्न नहीं है तथा आप अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं। साथ-साथ यह सपना देखने के बाद आपके जीवन में कोई परेशानी आ सकती है या आपको मानसिक तनाव से सामना करना पड़ सकता है।
Sapne mein tarbooj kharidana सपने में तरबूज खरीदना
अगर आप नींद की अवस्था में सपने में तरबूज खरीदना देख लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभप्रद सपना है। दरअसल यह सपना संकेत देता है कि जातक सपना देखने के बाद नया घर या ऑफिस खरीद सकता है।( sapne mein tarbooj dekhna ) आपके इस कदम से घर में खुशहाली का माहौल रहेगा। इस सपने को व्यक्ति के जीवन में सफलता मिलने का भी संकेत माना जाता है।
सपने में तरबूज का जूस पीना sapne mein tarbooj ka ras pina
दोस्तो सपने में तरबूज का जूस पीना भी एक सकारात्मक सपना होता है । यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपने अपने जीवन में यश प्रतिष्ठा धन दौलत सब कुछ भरपूर मात्रा में कमाया है। और अब आप शांति पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हैं। यानी अब आप सुख शांति की जरूरत ज्यादा महसूस कर रहे हैं ।
सपने में तरबूज चोरी करना sapne mein tarbooj chori karna
स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से सपने में तरबूज चोरी करना एक अशुभ सपना माना गया है । दरअसल यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप आने वाले समय में किसी प्रकार का गलत कार्य करेंगे। जाने अनजाने में आप कुछ ऐसा गलत कार्य कर बैठेंगे जिससे आपके प्रतिष्ठा को समाज में ठेस पहुंचेगा और आपकी छवि खराब होगी ।
sapne mein tarbooj dekhna सपने में तरबूज कड़वा लगना
अगर आप सपने में तरबूज खाते हैं और आपको सपने में तरबूज कड़वा लगता है तो यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत है । sapne mein tarbooj dekhna सपने में तरबूज कड़वा लगना इस बात का सूचक है कि आप जो भी कर रहे हैं उसमें आपको सफलता की प्राप्ति नहीं होने वाली है। आप जिस भी राह पर चल रहे हैं वह आपको सफलता की तरफ नहीं लेकर जाएगी ।
Sapne mein tarbooj ugana सपने में तरबूज उगाना
जातक के लिए सपने में तरबूज उगाना बड़ा ही शुभ संकेत वाला सपना माना गया है । यह सपना दर्शाता है कि आप किसी बड़े कार्य की तैयारी कर रहे हैं और आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि सफलता कैसे प्राप्त की जाती है। तो आप जो भी करना चाहते हैं उसमें सफल जरूर होंगे क्योंकि आपको अच्छी तरह से पता है कि आपको क्या करना है और कैसे करना है।