sapne mein tarajoo mein tulana सपने में तराजू में तुलना
|सपने में तराजू में तुलना sapne mein tarajoo mein tulana
सपने में तराजू में तुलना sapne mein tarajoo mein tulana :—– सपने दो तरह के होते हैं । एक तो रात को जागने नहीं देते हैं दूसरे सपने ऐसे होते हैं जिसे जागकर नहीं बल्कि सो कर देखा जाता है । यह लेख सपनों पर ही आधारित है परंतु इस लेख में हम उन सपनों के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें आदमी सो कर देखता है । दोस्तों हम जो भी सपने सो कर देखते हैं उनका एक खास मतलब होता है यह सब हम तो जानते ही हैं , पर इससे ज्यादा यह जानना जरूरी है कि किस सपने का अर्थ क्या होता है ? क्योंकि हर सपने का संकेत जानने के बाद ही आदमी अपने सपने का सही अनुमान लगा पाएगा अन्यथा वह गलत अनुमान भी लगा सकता है।
sapne mein tarajoo mein tulana
मित्रों इस लेख में भी हम एक ऐसे ही सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खास है और जिसका अर्थ आप अवश्य ही जानना चाहेंगे । दरअसल इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि सपने में तराजू में तुलना कैसा सपना होता है ? क्या आपने भी इस सपने को नींद की अवस्था में देखा है अथवा आप इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं ? यदि जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है । तो देर किस बात की है आइए जानते हैं इस सपने के बारे में।
sapne mein tarajoo mein tulana
सपने में तराजू में तुलना एक ऐसा सपना है जिसे देखने के बाद आदमी आश्चर्यचकित हो जाएगा , क्योंकि इस तरह के सपने बहुत ही कम लोगों को आते हैं । ऐसे में आदमी का मन इसके बारे में जानने के लिए भी बेहद उत्सुक होगा । इसका उत्तर यह है कि यह सपना एक बहुत ही खराब संकेत देने वाला सपना है । स्वप्न विचार के अनुसार इस सपने को भयंकर बीमारी होने का सूचक माना गया है । अर्थात कि यदि आपने यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि आपको भयंकर बीमारी से सामना करना पड़ सकता है।
sapne mein saanp dekhna seeing snake in dream सपने में सांप देखना
Sapne Mein tolana सपने में तोलना
sapne mein tarajoo dekhna सपने में तराजू देखना
sapne mein talwaar dekhna सपने में तलवार देखना Sword dream
सपने में तहखाने में प्रवेश करना sapne mein tahkhane mein prawesh karna
sapne mein talaaq dena सपने में तलाक देना