sapne mein tamacha marna सपने में तमाचा मारना
|सपने में तमाचा मारना sapne mein tamacha marna
सपने में तमाचा मारना sapne mein tamacha marna
सपने ऐसे ऐसे आ जाते हैं जिन्हें देखकर आदमी आश्चर्यचकित तो होता ही है परंतु साथ साथ उसके बारे में जानने के लिए भी बेताब हो जाता है । दरअसल नींद की अवस्था में दिखाई देने वाले सपने होते ही इतने प्रभावशाली तथा रहस्यमई है कि आदमी उनके बारे में जानने के लिए बेताब हो जाएगा । बहुत मर्तबा तो आदमी को इतने डरावने सपने दिख जाते हैं कि आदमी नींद खुलने के बाद भय के मारे चिंतित हो जाता है कि कहीं ये सपना किसी अनहोनी का संकेत तो नहीं है ? परंतु आदमी को प्यारे प्यारे सपने भी आते हैं जिनको आदमी बार-बार देखना चाहता है । पर सपनों का स्वप्न फल स्वप्न दृश्य के खराब तथा अच्छा होने पर यह तय नहीं किया जा सकता कि उसका फल आदमी को क्या मिलेगा । स्वप्न फल का निर्णय तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर ही किया जा सकता है ।
sapne mein tamacha marna
क्या आपने कभी सपने में तमाचा मारना देखा है । यह सपना कोई बहुत ज्यादा रहस्यमई तो नहीं है परंतु जातक इस सपने को देखने के बाद इसका फल जरूर जानना चाहेगा । वैसे सपने चाहे जैसे भी हो फल हर सपने का मिलता है । सपने में तमाचा मारना भी एक खास संकेत वाला सपना है जिसके बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस सपने के बारे में ।
sapne mein tamacha marna
स्वप्न फल के अनुसार अगर देखा जाए तो सपने में तमाचा मारना एक अच्छा सपना माना गया है , क्योंकि स्वप्न विचार के अनुसार यह सपना शत्रु पर विजय का सूचक माना गया है। अर्थात अगर कोई व्यक्ति सपने में तमाचा मारना देखता है तो उस व्यक्ति को निकट भविष्य में शत्रु पर विजय मिल सकती है। अतः दोस्तों इस हिसाब से देखा जाए तो यह सपना जातक के लिए अच्छा और सकारात्मक सपना होता है।
Sapne Mein Thak Jaana सपने में थक जाना
Sapne mein hathi par chadhna सपने में हाथी पर चढ़ना
Sapne mein chandi dekhna सपने में चांदी देखना
Sapne mein church dekhna सपने में चर्च देखना
Sapne mein chandrama dekhna सपने में चंद्रमा देखना