सपने में तलवार देखना sapne mein talwaar dekhna

सपने में तलवार देखना sapne mein talwaar dekhna:—- हथियारों के सपने भी हम सभी को कई बार सोते वक्त आ जाते हैं । ऐसे सपने व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर देते हैं । परंतु इस तरह के भी सबसे अच्छा और बुरे दोनों तरह के फल देने वाले होते हैं। इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद विचलित नहीं होना चाहिए । खैर सपना चाहे हथियारों का हो अथवा किसी अन्य चीज का हम सबको उसका फल तो वही प्राप्त होता है जो ज्योतिष में बताया गया है । इसलिए मैं तो यही कहूंगा कि जब भी कोई सपना देखिए तो उसका उत्तर ज्योतिष के आधार पर ही ढूंढने का प्रयास कीजिए , क्योंकि सपनों का सही ज्ञान इसी माध्यम से मिल सकता है । इस लेख में आज हम सब एक हथियार के सपने के बारे में बात करेंगे । इसके बारे में जानने के लिए लेख को आगे तक अवश्य पढ़िए।
sapne mein talwaar dekhna
क्या आपने नींद की अवस्था में सपने में तलवार देख लिया है और आप इस सपने के द्वारा मिलने वाला संकेत भी जानना चाहते हैं ? यदि जानना चाहते हैं तो यह लेख आप ही के लिए है । वैसे सपने में तलवार देखना जब भी हो जाए तब आदमी डर ही जाएगा कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं होने वाली है। परंतु सपना देखने के बाद सपने के दृश्य के आधार पर कोई अनुमान नहीं लगा लेना चाहिए । क्योंकि अक्सर ही सपनों का स्वप्न फल स्वप्न दृश्य से अलग पाया जाता है । जिसका निर्धारण स्वप्न ज्योतिष के आधार पर होता है। तो आइए जान लेते हैं कि सपने में तलवार देखना क्या संकेत लेकर आता है ?
sapne mein talwaar dekhna
रात्रि को नींद में सपने में तलवार देखने पर मन पर जो भी प्रभाव पड़े परंतु सपने में तलवार देखना ज्योतिष के अनुसार सकारात्मक फल देने वाला सपना माना गया है । दरअसल यह सपना शत्रु पर विजय प्राप्त होने का संकेत होता है । यानी कि अगर कोई व्यक्ति सपने में तलवार देखता है तो उस व्यक्ति को निकट भविष्य में शत्रु पर विजय प्राप्त होती है।