sapne mein taanga dekhna सपने में तांगा देखना
|सपने में तांगा देखना sapne mein taanga dekhna
सपने में तांगा देखना sapne mein taanga dekhna
कई चीजों को हम सपने में अक्सर ही देख लेते हैं जो हमें आम जिंदगी में देखने को मिलती ही रहती है । खैर सपने में दिखने वाली चीजों में से कुछ चीजें बहुत प्यारी लगती है तो कुछ चीजें देखने में अच्छी नहीं लगती । परंतु सपनों पर आदमी का बस नहीं चलता है इसलिए सपना जैसा भी दिख जाए आदमी नींद टूटने के बाद ही उससे दूर हो सकता है । खैर सपनों की दुनिया बहुत ही रहस्यमई होती है , इतनी रहस्यमई कि आदमी प्राचीन काल से ही कोशिश करता रहा है इनके बारे में जानने के लिए और आज भी सपनों के रहस्य को जानने में लगा हुआ है । फिर भी अगर देखा जाए तो भारत में दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सपनों से संबंधित मान्यताएं ज्यादा हैं । यहां पर लोग तो सपनों के द्वारा अपने आने वाले समय का ही अनुमान लगा लेते हैं ।
sapne mein taanga dekhna
तांगा तो आपने बहुत मर्तबा देखा होगा परंतु क्या आपने कभी सपने में तांगा देखा है ? अगर देखा है तो आप बहुत ही सही जगह पर हो , क्योंकि इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं कि सपने में तांगा देखना कैसा सपना होता है तथा इस सपने का स्वप्नफल व्यक्ति को किस रूप में मिलता है ? वैसे यह सपना एक ऐसा सपना है जो कम ही देखने को मिलता है , पर जब दिख जाता है तो साथ में खास संकेत लेकर आता है। तो दोस्तों आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि सपने में तांगा देखना कैसा सपना होता है तथा इसका फल क्या मिलता है ?
sapne mein taanga dekhna
अगर स्वप्न विचार के हिसाब से देखा जाए तो सपने में तांगा देखना आदमी के लिए एक बढ़िया सपना माना गया है । दरअसल यह सपना सुख मिलने का और सवारी में लाभ होने का संकेत होता है । अर्थात जो भी व्यक्ति सपने में तांगा देखता है उसे सुख की प्राप्ति होती है तथा साथ साथ सवारी में भी लाभ होता है। इसके अनुसार देखा जाए तो यह सपना एक अच्छा सपना होता है।
sapne mein teer chalana सपने में तीर चलाना
Sapne Mein Thaili khali Dekhna सपने में थैली खाली देखना
Sapne Mein Thaili Bhari Dekhna सपने में थैली भरी देखना
Sapne Mein Trimoorti Dekhna सपने में त्रिमूर्ति देखना