sapne mein Sher dekhna lion dream सपने में शेर देखना

sapne mein Sher dekhna lion dream meaning in hindi सपने में शेर देखना
sapne mein Sher dekhna lion dream meaning in hindi
sapne mein Sher dekhna lion dream meaning in hindi सपने में शेर देखना — सपने भला को नहीं देखता है । दुनिया का हर व्यक्ति सपना देखता है और अपने सपने के बारे में जानना भी चाहता है । जब भी हम सब कोई सपना देखते हैं तो हम उसके बारे में जाने के लिए बेहद उत्सुक हो जाते हैं।  दरअसल सृष्टि के शुरुआत से ही मनुष्य अपने सपनों को लेकर उत्सुक रहा है । साथियों यह लेख भी एक खास सपने पर आधारित है । यहां पर हम सब यह जानेंगे कि सपने में शेर देखने का क्या अर्थ होता है ? तो क्या आपने भी sapne mein Sher dekhna सपने में शेर देख लिया है और आप इस बारे में जानना चाहते हैं ? अगर हां तो लेख को पूरा पढ़िए।
Lion dream meaning in hindi sapne mein Sher dekhna सपने में शेर देखना 
 इंसान के लिए सपने में शेर अर्थात लायन को देखना sapne mein Sher dekhna अलग-अलग तरह से फलीभूत होता है।  कई मामले में शेर का सपना शुभ भी होता है और कई मामले में अशुभ भी माना गया है । यह बात पूरा इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने शेर को स्वप्न में किस परिस्थिति में देखा है।
  दोस्तों शेर एक हिंसक पशु होता है जिससे हर आदमी डरता है, क्योंकि यह पशु जंगल का राजा कहलाता है और कभी भी किसी पर हमला कर सकने की क्षमता रखता है । अतः आपको sapne mein Sher dekhna सपने में शेर दिख जाता है तो आप थोड़ा सतर्क हो जाइए और अपने दुश्मनों से बच कर रहिए।  अगर आपका कोई दुश्मन है तो वह आप पर हावी हो सकता है या फिर नुकसान भी पहुंचा सकता है। परंतु अगर आपको कोई दुश्मन है ही नहीं और आप सपने में शेर का दर्शन कर लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आप एक राजा की तरह जीवन जिएंगे । आपको दुनिया में किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि लोग आपसे डरेंगे । आप प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त करेंगे और हर परिस्थिति में सामना करने में सक्षम होंगे ।
 दोस्तों आइए हम सब यह जान लेते हैं कि सपने में शेर शेरनी को विभिन्न अवस्था में देखने पर क्या क्या स्वप्न फल मिलता है ।
 
Sapne mein sote hue Sher ko dekhna सपने में शेर को सोते हुए अर्थात नींद की अवस्था में देखना sapne mein Sher dekhna
 
 सोता हुआ शेर सपने में दिख जाए तो यह शुभ तथा अशुभ दोनों ही फल देता है । सपने में शेर देखना आपके आलसी स्वभाव का प्रतीक होता है अर्थात यदि आप सपने में सोते हुए शेर को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आलसी किस्म के व्यक्ति हैं और आपको अपने कार्य के प्रति रुचि नहीं बढ़ रही है । आप अपने कार्य से विमुख हो रहे हैं अतः यह आपके लिए अशुभ सपना है ।
परंतु सोते हुए शेर का सपना इंसान के लिए शुभ संकेत भी लेकर आता है। दरअसल स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि यह सपना व्यक्ति के आलसी होने का संकेत होता तो है ही मगर साथ साथ व्यक्ति के लिए कार्य में सफलता मिलने का भी संकेत होता है। तो यह सपना देखने के बाद आप यह समझ लीजिए कि आपके लिए कार्य में सफलता मिलने का योग बन रहा है।
sapne mein sher ka baccha dekhna सपने में शेर का बच्चा देखना 
 यदि किसी जातक को सपने में शेर का बच्चा दिख जाता है तो यह उसके लिए शुभ संकेत है । खासकर यदि कोई शादीशुदा महिला सपने में शेर का बच्चा देख लेती है तो उसे यह मानकर चलना चाहिए कि वह जल्द ही निकट भविष्य में मां बन सकती है।  वह एक ऐसा शक्तिशाली और सुंदर पुत्र को जन्म देगी जिसका स्वभाव सिंह की भांति होगा।  शेर जंगल का राजा होता है । तो पुत्र जन्म लेगा और शेर की तरह जीवन व्यतीत करेगा ।
यदि कोई गर्भवती महिला सपने में शेर का बच्चा देखती है तो इसका अर्थ यह है कि वह जल्द ही एक ऐसे पुत्र को जन्म देगी जो शारीरिक रूप से बलशाली और मानसिक रूप से बेहद सशक्त होगा और समाज में अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगा ।
कोई साधारण व्यक्ति यदि शेर के बच्चे को सपने में देखता है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सारा धन प्राप्त करने वाला है।  अर्थात यह सपना देखने के पश्चात व्यक्ति के जीवन की सारी कठिनाइयां दूर हो जाती है और वह व्यक्ति आर्थिक रूप से धनी हो जाता है।
 सपने में शेर शेरनी को एक साथ देखना sapne mein sher sherni ko ek sath dekhna 
 शेर शेरनी को एक साथ सपने में देखने को दांपत्य जीवन के लिए अच्छा संकेत माना गया है । सबसे पहले तो यह सपना पारिवारिक जीवन में प्यार बढ़ाने वाला होता है । यदि व्यक्ति अविवाहित है और उसकी शादी नहीं हुई है तो यह सपना देखने पर शीघ्र ही उसकी शादी लग जाती है । यदि कोई लड़का या लड़की सपने में शेर शेरनी की जोड़ी को देखता है तो जल्द ही किसी से प्रेम हो जाता है ।
 शादीशुदा लोग यदि सपने में शेर शेरनी की जोड़ी को देखते हैं तो उनके जीवन में चल रही सारी कठिनाइयां दूर हो जाती है और साथ-साथ पति पत्नी में प्रेम बढ़ने लगता है । कुल मिलाकर यह माना जाता है कि यह सपना इस बात का संकेत होता है कि जीवन में बहुत सारा प्यार आने वाला है ।
सपने में शेर का हमला देखने का मतलब sapne mein Sher ka hamla dekhne ka matlab
 सपना देखने वाले जातक के लिए सपने में शेर का हमला देखना sapne mein Sher dekhna अशुभ सपना माना गया है । यदि आप सपने में यह देख लेते हैं कि शेर आप को काट कर खा रहा है या फिर शेर आपको दौड़ा रहा है और आप भाग रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका दुश्मन आपके खिलाफ कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रहा है और आप को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाने वाला है । अतः आप अपने दुश्मनों के प्रति सचेत हो जाइए ।
सपने में शेर की सवारी करना sapne mein Sher ki sawari karna sapne mein Sher dekhna 
 
 व्यक्ति के लिए सपने में शेर की सवारी करना बड़ा ही शुभ फल देने वाला सपना माना गया है । यदि आप सपने में शेर की सवारी करना देख लेते हैं तो समझ लीजिए कि आप किसी भी क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें पदोन्नति होने वाली है । यदि आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है । यह सपना व्यक्ति को पावरफुल बनाता है। इसके अलावा सपने में शेर की सवारी करना व्यक्ति के मान सम्मान में बढ़ोतरी होने का भी सूचक होता है । कुल मिलाकर यह सपना शुभ सपना होता है।
sapne mein Sher se dar Jana सपने में शेर से डर जाना 
 अगर आप सपने में स्वयं को शेर से डरते हुए देख लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप वास्तविक जीवन में किसी घटना या किसी कारण से भयभीत है । आपके भीतर का भय आपको स्वप्न के रूप में डरातीे है। लेकिन आपको डरना नहीं है बल्कि हर परिस्थिति में मजबूती के साथ खड़े रहना है।
सपने में शेर को पिंजरे में बंद देखना sapne mein Sher ko pinjre mein band dekhna
 इस सपने का अर्थ यह है कि आप अपनी शक्तियों का अपनी इच्छा अनुसार उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
 सपने में शेर की दहाड़ सुनना sapne mein sher ki dahad sunna
 
सपने में शेर की दहाड़ सुनना एक ऐसा सपना होता है जो यह संकेत देता है कि आपके जीवन में जितनी भी उतार-चढ़ाव चल रही है आपके जीवन में जो भी समस्याएं चल रही है वे सारी  समाप्त हो जाएंगी । तो इस तरह से सपने में शेर की दहाड़ सुनना अच्छा संकेत वाला सपना होता है ।
sapne mein Sher ko shikar karte hue dekhna सपने में शेर को शिकार करते हुए देखना sapne mein Sher dekhna 
 सपने में शेर को शिकार करते हुए देखना शुभ संकेत वाला सपना होता है । अगर आप इस सपने को देख लेते हैं और आप किसी कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं अर्थात आप पर कोई मुकदमा चल रहा है तो आपको मुकदमे में जीत मिल सकती है ।
सपने में शेर का झुंड देखना sapne mein Sher ka jhund dekhna 
 
 सपने में शेर का झुंड देखना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में बहुत सारे मित्र है जो आपका सहयोग करने के लिए खड़े हैं। कहने का मतलब यह है कि आप किसी भी समस्या में फंस जाते हैं तो आपके मित्र उस समस्या से आप को बाहर निकाल लेंगे ।
नवरात्रि के दिन सपने में शेर देखना Navratri ke din sapne mein Sher dekhna
शेर को माता दुर्गा की सवारी माना जाता है । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सपने में शेर को नवरात्रि के समय देख लेता है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति पर माता दुर्गा की कृपा है । जातक को समझ लेना चाहिए कि उसको माता दुर्गा की वरदान प्राप्त है और उसकी हर मनोकामनाएं पूरी होंगी ।
सपने में सफेद शेर देखना sapne mein safed Sher dekhna lion dream meaning in hindi 
 
सपने में सफेद शेर देखना भी बढ़िया सपना माना गया है। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में सफेद शेर देखना इस बात का प्रतीक होता है कि आने वाले समय में आप अपने शत्रुओं को माफ कर देंगे । अर्थात बीते समय में जिन लोगों ने आपको परेशान किया है अब आपके पास एक अवसर होगा कि आप उनसे बदला ले सकें लेकिन आप उदारता दिखाते हुए उनको माफ कर देंगे । परंतु यह उदारता आपके लिए अच्छा साबित होगा । इसके चलते समाज में आपको सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा।
 सपने में पीला शेर देखना sapne mein pila Sher dekhna 
सपना देखने वाले जातक के लिए sapne mein Sher dekhna सपने में पीला शेर देखना भी एक बढ़िया सपना माना गया है । यह व्यक्ति के लिए शुभ संकेत होता है।  यह सपना इस बात का सूचक होता है कि आप अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे साथ-साथ गंभीर परिस्थितियों में स्वयं को संभाल कर रखेंगे । इसलिए यह स्वप्न दृश्य आपके धैर्य और साहस को प्रदर्शित करता है।
sapne mein ghar mein Sher dekhna सपने में घर में शेर देखना sapne mein Sher dekhna 
 
 आप सपना देख रहे हैं और आपको सपने में घर के भीतर शेर दिख जाता है तो यह आप पर बन रही दैवीय कृपा की ओर इशारा करता है।  शेर माता दुर्गा का वाहन होता है इसलिए आप यह सपना देखने के बाद समझ जाइए कि माता जी की कृपा आप पर बनी हुई है। देवी देवताओं का आशीर्वाद सदैव आपके साथ हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *