sapne mein saanp dekhna seeing snake in dream सपने में सांप देखना
|sapne mein saanp dekhna seeing snake in dream सपने में सांप देखना snake Dreams

sapne mein saanp dekhna seeing snake in dream सपने में सांप देखना snake Dreams —– सपने हम सभी देखते हैं लेकिन हम सभी सपनों को अलग-अलग महत्व देते हैं। sapne mein saanp dekhna बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सपना देखने के बाद भूल जाते हैं लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो सपना देखने के बाद अपने देखे गए सपने को लंबे समय तक याद रखते हैं और उसका अर्थ भी जानने का प्रयास करते हैं । तो अगर आपको भी सपने का अर्थ जानना है तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि सपनों से जुड़े किसी भी प्रश्न का उत्तर आपको स्वप्न शास्त्र में मिल जाएगा।
snake Dreams sapne mein saanp dekhna seeing snake in dream सपने में सांप dekhna
कई बार ऐसा होता है कि इंसान को सांप से जुड़े हुए सपने आने लगते हैं यह सपने अन्यथा नहीं आते हैं बल्कि इनके पीछे कारण छिपा हुआ होता है । कई लोगों के कुंडली में कालसर्प योग होता है अतः sapne mein saanp dekhna सांप के सपने अधिक आते हैं । इसके अलावा जिनकी कुंडली में राहु केतु की दशा चल रही होती है वह भी सांपों के सपने अधिक देखते हैं । स्वप्न शास्त्र का मानना है कि सांपों से जुड़े हुए सपने व्यक्ति के जीवन में घटने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं । तो दोस्तों यहां पर हम आपको अलग-अलग सांपों के जुड़े हुए सपनों का अर्थ बताने जा रहे हैं। अतः लेख को पूरा पढ़िए।
सपने में काले रंग का सांप देखना sapne mein kaale rang ka saanp dekhna

काले रंग का सांप यदि सपने में दिख जाए तो यह चिंता का विषय है। ऐसे सपने को स्वप्न ज्योतिष के अनुसार अशुभ सपना माना गया है । यह धन हानि होने का सूचक होता है । अतः व्यक्ति को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है । साथ-साथ यह सपना बीमारी से ग्रस्त होने का भी संकेत देता है। अतः जातक बीमारी से ग्रस्त भी हो सकता है ।
Sapne mein mara huaa saanp dekhna सपने में मरा हुआ सांप देखना
मरे हुए सांप को सपने में देखना sapne mein saanp dekhna व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष से संबंधित होता है । अगर कोई व्यक्ति सपने में मरा हुआ सांप देखता है तो उसे किसी जानकार ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए तथा कुंडली के राहु दोष के निवारण हेतु उचित उपाय करना चाहिए ।
सपने में सांप का झुंड देखना sapne mein saanp ka jhund dekhna
कोई व्यक्ति सपने में बहुत सारे सांपों को एक साथ अर्थात झुंड के रूप में देख लेता है तो यह उसके लिए बड़ी ही अशुभ संकेत होता है । सपनों के ज्ञान के अनुसार यह सपना जातक के लिए जीवन में आने वाले परेशानियों का सूचक होता है । अतः यह सपना बहुत अशुभ संकेत वाला सपना माना गया है।
सपने में सांप काटना sapne mein saanp ka katna sapne mein saanp dekhna
सपने में सांप का काटना एक ऐसा सपना है जिसे बड़ा ही अशुभ माना जाता है । स्वप्न ज्योतिष के अनुसार इस सपने का मतलब यह है कि व्यक्ति आने वाले निकट भविष्य में किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिए।
Sapne mein saanp ko marna सपने में सांप को मारना sapne mein saanp dekhna
अगर आप नींद की अवस्था में यह सपना देखते हैं कि आप ने सपने में सांप को मारा है या मार रहे हैं तो यह सपना देखने के बाद आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह सपना शुभ सपना होता है और इसका मतलब यह है कि आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होने वाली है।
सपने में सफेद चमकीला या सुनहरा सांप देखना sapne mein safed chamkila ya sunahara saanp dekhna
ऐसा सपना व्यक्ति के भाग्योदय का संकेत होता है । यह सपना व्यक्ति के लिए पूर्वजों का आशीर्वाद मिलने का भी संकेत माना गया है।
सपने में सांप आप का पीछा करे Sapne mein saanp dwara pichha kiya jaana sapne mein saanp dekhna

यदि सपना देखने की अवस्था में सांप आपका पीछा कर रहा है और आप बहुत ही चिंतित है तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई चिंता खाए जा रही है और आप बहुत ही घबराए हुए हैं । ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं या कि आपको किसी गुप्त सच्चाई के खुल जाने का भय है। अतः यह सपना अशुभ सपना होता है।
सपने में सांप नेवला की लड़ाई देखना sapne mein saanp newale ki ladaai dekhna
यदि आप sapne mein saanp dekhna सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देख लेते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको किसी कानूनी चक्कर में फसना पड़ सकता है और आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं ।
अगर आपको सपने में कोई सांप काटने की अवस्था बनाकर दांत दिखाता है तो आप यह सपना देखने के बाद सतर्क हो जाइए क्योंकि आने वाले समय में आपको कोई धोखा दे सकता है या फिर किसी ना किसी प्रकार से नुकसान पहुंचा सकता है ।
सपने में नाग नागिन का जोड़ा दिख जाए तो यह आने वाले संकट का सूचक होता है ।
सांप का बार-बार दिखाई देना पितृ दोष का सूचक होता है । जिन लोगों के पितृ नाराज हो जाते हैं उन्हीं को बार-बार ऐसे सपने आते हैं। sapne mein saanp dekhna
सांप का अपने ऊपर गिरना गंभीर रोग होने का संकेत होता है ।
सपने में सांप अगर बिल से बाहर निकलता दिखे तो समझ जाइए कि धन हानि होने का योग बन रहा है।
यदि स्वप्न में सांप कहीं जाता हुआ दिख रहा है और वह आपको देखकर छिप जाता है तो इसका मतलब यह है कि पितृदेव आपकी रक्षा कर रहे हैं ।
सपने में खुदाई करते समय सांप निकलता हुआ दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपको बहुत सारा धन प्राप्त होने वाला है ।
फन उठाए सांप को सपने में देखने का मतलब है कि आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का योग बन रहा है ।
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सफेद सांप का दिखाई देना अथवा सफेद सांप का काटना शुभ सपना माना गया है। यह बहुत ज्यादा धन प्राप्ति का योग लेकर आता है।
अगर आप यह सपना देख रहे हैं कि सांप काटने से आपकी मृत्यु हो जाती है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यह सपना आपकी उम्र बढ़ने का संकेत है।
जब सपने में सांप बिल में जाता हुआ दिखता है तो यह अचानक से धन मिलने का संकेत होता है ।
अगर सपने में सांप सिर पर बैठ जाए तो आपका मान सम्मान आने वाले समय में अवश्य ही बढ़ेगा ।
सपने में सांप निगल जाए तो व्यापार में उन्नति होती है।
सपने में सांप के द्वारा रास्ता काटना अच्छा संकेत माना गया है । यह सपना देखने वाले जातक के लिए विजय और शत्रु के पराजय का संकेत होता है ।
अगर आप सपने में सांप पकड़ लेते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको धन संपत्ति मिलने वाली है और आपकी परेशानियां दूर होने वाली है ।
सपने में यदि आप देख रहे हैं कि सांप बार-बार केचुली बदल रहा है तो इसका मतलब यह है कि निकट भविष्य में आपके जीवन में अच्छा परिवर्तन आने वाला है।
भूरे रंग का सांप सपने में दिख जाए तो समझ लीजिए कि आप पर लक्ष्मी जी की कृपा होने वाली है और आप पर लक्ष्मी जी प्रसन्न है। sapne mein saanp dekhna यह सपना देखने के बाद आपको बहुत ज्यादा धन की प्राप्ति हो सकती है ।
सपने में शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप दिख जाना आप पर भगवान भोलेनाथ की कृपा का संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि भगवान शंकर की कृपा से जल्द ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है।
तो दोस्तों यहां पर हमने आप सबको यह बताया कि sapne mein saanp dekhna सपने में सांप को विभिन्न अवस्था में देखने पर क्या क्या स्वप्न फल मिलता है। आपको यह आलेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलिएगा।