sapne mein pochha lagana सपने में पोछा लगाना
|सपने में पोछा लगाना sapne mein pochha lagana
सपने में पोछा लगाना sapne mein pochha lagana
सपनों का संसार रहस्यमई भी है और आश्चर्यचकित कर देने वाला भी है । हम अपने जीवन में जिस तरह से सुख-दुख से होकर गुजरते हैं ठीक वैसे ही सपनों में भी होता है । सपने सुख और दुख दोनों ही प्रकार के आते हैं । जब सपने अच्छे आते हैं तो आदमी खुश हो जाता है और जब सपने खराब आते हैं तो आदमी दुखी हो जाता है । परंतु इससे सपनों के द्वारा मिलने वाला स्वप्न फल पर असर नहीं पड़ता। स्वप्न फल स्वप्न ज्योतिष के द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही मिलता है । ऐसे में अच्छे दिखने वाले सपनों का फल बुरा भी मिल सकता है और बुरा दिखने वाले सपनों का फल अच्छा भी मिल सकता है ।
sapne mein pochha lagana
मित्रों कई बार आदमी को सपने में पोछा लगाना दिख जाता है । वास्तविक जीवन में तो हम सभी अक्सर ही ऐसा देखते हैं परंतु सपने में जब हम ऐसा देखते हैं तो इसके बारे में जानने के लिए बेताब हो जाते हैं । तो यह सपना आदमी के लिए क्या फल देने के लिए आता है आइए जान लेते हैं इस लेख में इस बारे में।
sapne mein pochha lagana
अगर आपने सपने में पोछा लगाना देख लिया है तो समझ लीजिए कि आपके लिए बदलाव का संकेत लेकर आया है । क्योंकि स्वप्न ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यह सपना स्थान परिवर्तन होने का सूचक होता है । अर्थात जब यह सपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि स्थान परिवर्तन होने का योग बन रहा है और जल्द ही आपको स्थान परिवर्तन के दौर से गुजरना पड़ेगा।
Sapne Mein Niraadar dekhna सपने में निरादर देखना
Sapne Mein nitamb dekhna ( Buttocks dream ) सपने में नितंब देखना
Sapne Mein Dulhan Baraat Sahit Dekhna सपने में दुल्हन बारात सहित देखना
Sapne Mein Daant Mein Dard Dekhna सपने में दांत में दर्द देखना
sapne me swyam ka katal karna सपने में स्वयं का कत्ल करना