सपने में पिंजरा देखना sapne mein pinjara dekhna
पिंजरे का उपयोग हम तब करते हैं जब हम कोई पक्षी पालते हैं । अक्सर लोग अपने घरों में तोता मैना या अन्य प्रकार के चिड़ियों को पालते हैं । ऐसे में चिड़िया को हम पिजड़ा में ही रखते हैं । आप सब भी पिंजरा तो बहुत देखे होंगे परंतु आपको सपने पर पिंजरा देखना शायद ही हुआ होगा और अगर हुआ होगा तो कुछ एक बार ही हुआ होगा , क्योंकि इस तरह से सपने बार-बार नहीं आते हैं । हां मगर जब ऐसे सपने आते हैं तो अपने साथ बहुत ही खास संकेत लेकर आते हैं जिसके बारे में जानना व्यक्ति के लिए बेहद ही जरूरी होता है ।
sapne mein pinjara dekhna
तो यह आर्टिकल इसी विषय पर आधारित है कि सपने में पिंजरा देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है । क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानने के लिए उत्सुक है । वैसे यह सपना कोई भी देखेगा तो वह इसके बारे में अवश्य ही जानना चाहेगा । अगर आप भी इस अपने के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस लेख में आखिरी तक आपको उत्तर मिल जाएगा ।
sapne mein pinjara dekhna
आदमी के लिए यह एक खराब सपना होता है । अगर आपको भी सपने में पिंजरा देखना हुआ है तो आप समझ लीजिए कि यह सपना आप के लिए एक खराब संकेत लेकर आया है । दोस्तों इस सपने का दो अर्थ होता है और दोनों ही खराब होता है । स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि यह सपना कैद होने का योग लेकर आता है । साथ साथ यह स्वास्थ्य खराब होने का भी संकेत होता है । यानी कि यह सपना देखने पर या तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है अथवा जेल भी जाना पड़ सकता है।