Sapne mein phoolwari dekhna सपने में फुलवारी देखना

Sapne mein phoolwari dekhna सपने में फुलवारी देखना

Sapne mein phoolwari dekhna

Sapne mein phoolwari dekhna सपने में फुलवारी देखना

दोस्तों जब आदमी को खाली समय मिलता है तो वह गार्डन घूमने जरूर जाता है। जिसे हम बोलचाल की भाषा में फुलवारी भी कहते हैं । फुलवारी में घूमना फुलवारी देखना तथा तरह-तरह के फूलों को देखकर उनका आनंद लेना हर आदमी को पसंद होता है। परंतु कई बार तो सपने में फुलवारी देखना Sapne mein phoolwari dekhna हो जाता है जो सपने के रूप में देखने में भी बहुत अच्छा लगता है और मन करता है कि ऐसे सपने को आदमी हमेशा देखता रहे । तो फुलवारी चाहे सपने में दिखे या फिर जागृत अवस्था में दिखे मनभावन तो आदमी को हर परिस्थिति में लगता है ।

सपने में फुलवारी देखना

किसी जातक को यदि सपने में फुलवारी देखना Sapne mein phoolwari dekhna हो जाए तो वह इसके बारे में सोच सोच कर खुश तो होगा ही परंतु वह साथ-साथ यह भी जानना चाहेगा कि इसका स्वप्न फल क्या मिलेगा ? खैर यदि आपने भी यह सपना देख लिया है और आप भी इसका अर्थ जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए क्योंकि हम यहां पर आपको बताएंगे कि सपने में फुलवारी देखने का अर्थ क्या होता है ?

सपने में फुलवारी देखना

कोई अगर सपनों का मतलब जानना चाहता है तो उसे स्वप्न विचार के द्वारा ही इस बारे में पता चलता है । अगर बात सपने में फुलवारी देखना Sapne mein phoolwari dekhna के बारे में किया जाए तो यह सपना जितना देखने में बढ़िया लगता है उससे कहीं ज्यादा बढ़िया इसका संकेत होता है । दोस्तों इस सपने को मनपसंद विवाह होने तथा खुशी मिलने का संकेत माना जाता है । अत: यह सपना देखिए तो यह समझ लीजिए कि आपको खुशी मिलने वाली है और साथ-साथ मनपसंद विवाह होने का भी योग बन रहा है।

सपने में फुलवारी देखना =  मनपसंद विवाह हो,  खुशी मिले

Sapne mein phool dekhna सपने में फूल देखना

Sapne mein barsat mein chhatari lagakar chalna

Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream ) सपने में बरसात देखना

sapne mein pochha lagana सपने में पोछा लगाना

Sapne Mein nitamb dekhna ( Buttocks dream ) सपने में नितंब देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *