sapne mein pars dekhna सपने में पर्स देखना
|सपने में पर्स देखना sapne mein pars dekhna
सपने में पर्स देखना sapne mein pars dekhna
अपने पास जेब में पर्स हम सभी लोग रखते हैं . पर्स का प्रयोग हम सभी पैसे रखने, एटीएम कार्ड और पहचान पत्र वगैरह रखने के लिए करते हैं । इसमें हमारी यह सभी चीजें सुरक्षित हो जाती है । तो ऐसे में पर्स जब प्रयोग करते हैं तो आपने इसे देखा भी होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों पूछ रहा हूं तो हम बता देना चाहेंगे कि यह लेख पर्स से ही संबंधित है, परंतु सपने में पर्स देखने से संबंधित है । यानी कि यहां पर हम सभी यह जानेंगे कि सपने में पर्स देखना किस प्रकार का सपना होता है ?
sapne mein pars dekhna
अगर आपने भी सपने में पर्स देख लिया है और आप इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर हो । क्योंकि हम यहां पर आपको यह बताने जा रहे हैं कि सपने में पर्स देखना किस प्रकार का सपना होता है तथा इसका प्रभाव व्यक्ति पर क्या पड़ता है ? तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस बारे में ।
sapne mein pars dekhna
दोस्तों ऐसी मान्यता है कि सपने में पर्स देखना व्यक्ति के लिए किसी गुप्त कार्य के पूरा होने का संकेत होता है । इस लिहाज से यह एक बढ़िया सपना होता है । ऐसे में किसी व्यक्ति को जब भी पर्स देखना स्वप्न में हो जाए तो उसे यह मान लेना चाहिए कि उसका कोई गुप्त कार्य पूरा होने वाला है।
Sapne Mein Natak Mein Bhag Lena सपने में नाटक में भाग लेना
Sapne Mein Pagadi dekhna सपने में पगड़ी देखना
Sapne Mein Naasoor dekhna सपने में नासूर देखना
sapne mein patakha dekhna सपने में पटाखा देखना
Sapne Mein Nevla dekhna सपने में नेवला देखना
sapne mein patang udaana सपने में पतंग उड़ाना
Sapne Mein Naabhi dekhna सपने में नाभि देखना
Sapne Mein Naariyal dekhna सपने में नारियल देखना ( coconut dream )
Sapne Mein Naala dekhna सपने में नाला देखना