sapne mein pamp se paani nikalna सपने में पंप से पानी निकालना
|सपने में पंप से पानी निकालना sapne mein pamp se paani nikalna
सपने में पंप से पानी निकालना sapne mein pamp se paani nikalna
सपनों के दृश्य मनुष्य के मन पर बड़ा ही गहरा छाप छोड़ते हैं । यही वजह है कि जब कोई आदमी नींद में सपना देखता है तो वह उसके बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हो जाता है तथा तब तक चैन की सांस नहीं लेता जब तक वह अपने सपने का अर्थ पता नहीं कर लेता। दोस्तों मनुष्य के अंदर यह उत्सुकता प्राचीन काल से ही रही है यह कोई नई बात नहीं है कि मनुष्य सपना देखने के बाद उसके बारे में जानने के लिए उतावला हो जाता है ।
sapane mein pamp se paani nikalna
अतः दोस्तों सपनों पर आधारित इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में पंप से पानी भरना किस प्रकार का सपना होता है । अगर आप भी यह सपना देखेंगे तो जरूर इस बारे में जानने का प्रयास करेंगे। अतः इस सपने के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को आखरी तक पढ़िए आपको पता चल जाएगा कि पानी निकालना सपने में दिख जाए तो इसका मतलब क्या होगा ?
sapne mein pamp se paani nikalna
देखा जाए तो अगर किसी व्यक्ति को सपने में पंप से पानी निकालना दिख जाए तो यह सपना आदमी के लिए बेहद खराब सपना होता है । दरअसल स्वप्न विचार इस सपने के बारे में मानना है कि यह सपना आदमी के लिए व्यवसाय में रुकावट आने की सूचना लेकर आता है । अर्थात इस सपने को देखने के बाद यह समझ लेना चाहिए कि व्यवसाय में रुकावट आने का योग बनता है।
sapne mein pattal mein khaana सपने में पत्तल में खाना
sapne mein paatal dekhna सपने में पाताल देखना
sapne mein paayal bajate dekhna सपने में पायल बजते देखना
sapne mein pyaau banwana सपने में प्याऊ बनवाना
Sapne Mein Naksir Bahana सपने में नकसीर बहना
sapne mein paarwati mata dekhna सपने में पार्वती माता देखना
Sapne Mein Naqsa Dekhna सपने में नक्शा देखना
Sapne Mein Neend Se Uthana ( Wake up to Sleep dream ) सपने में नींद से उठना