Sapne Mein Nishana Lagaana सपने में निशाना लगाना
|सपने में निशाना लगाना Sapne Mein Nishana Lagaana
सपने में निशाना लगाना Sapne Mein Nishana Lagaana
सपने जिस भी तरह के आते हैं वह सब दृश्य मनुष्य जीवन से ही संबंधित चीजों अथवा घटनाओं के होते हैं। आप जो भी सपना देखिए वह सपना इस दुनिया से ही संबंधित होगा । ऐसे में आदमी को कुछ ऐसे ऐसे चीजों के भी सपने आ जाते हैं जिसे वह साधारण सपना मान बैठता है । खैर दृश्य के हिसाब से तो कोई सपना साधारण अथवा असाधारण जरूर हो सकता है परंतु स्वप्न फल के हिसाब से ऐसा नहीं होता । कई साधारण सपनों के स्वप्न फल भी असाधारण हो सकते हैं और कई असाधारण सपनों के फल भी बुरे हो सकते हैं । खैर कभी कभी सपने ऐसे भी आ जाते हैं जिनके बारे में हम समझ ही नहीं पाते हैं कि यह किस दुनिया के दृश्य है। ऐसा कभी कभी ही होता है। इसीलिए तो सपनों को रहस्यमई कहा जाता है।
Sapne Mein Nishana Lagaana
आदमी को सपने में निशाना लगाना भी कई मर्तबा दिख जाता है । इस अपने को देखने के बाद आदमी आश्चर्य से तो भर ही जाएगा कि ऐसा सपना उसको आया ही क्यों ? इसके साथ-साथ व्यक्ति अपने इस सपने का अर्थ भी जानने के लिए बेताब हो जाएगा। तो निशाना लगाना स्वप्न में देखने का मतलब हम यहां पर आप सबको बताने जा रहे हैं । यह सपना आदमी के लिए बेहद महत्वपूर्ण सपना है । अतः आप को भी इस बारे में अवश्य ही जानना चाहिए । तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि इसका अर्थ क्या होता है।
Sapne Mein Nishana Lagaana
जब आप सब सो जाते हैं तो आप सब को तरह-तरह के सपने आ ही जाते हैं । यदि सपने में निशाना लगाना आपको दिख जाए तो समझ लीजिए कि यह आपके लिए बढ़िया संकेत है । स्वप्न ज्योतिष का इस बारे में कहना है कि यह सपना पुरानी इच्छा पूर्ण होने का संकेत माना जाता है। अर्थात जब कोई जातक इस सपने को नींद की अवस्था में देखता है तो निकट भविष्य में उसके पुराने इच्छाओं की पूर्ति होती है।
Sapne Mein Pagdandi dekhna सपने में पगडंडी देखना
sapne mein Patni ko dekhna सपने में पत्नी को देखना
sapne mein papeeta khaana सपने में पपीता खाना
sapne mein pars dekhna सपने में पर्स देखना
Sapne Mein Natak Mein Bhag Lena सपने में नाटक में भाग लेना
Sapne Mein Pagadi dekhna सपने में पगड़ी देखना
Sapne Mein Naasoor dekhna सपने में नासूर देखना
Sapne Mein Naav Mein baithana सपने में नाव में बैठना