sapne mein nilgai dekhna सपने में नीलगाय देखना
|सपने में नीलगाय देखना sapne mein nilgai dekhna
सपने में नीलगाय देखना sapne mein nilgai dekhna
लोग कहते हैं कि सपना बहुत ही रहस्यों से भरा होता है । आदमी नींद में जो भी सपना देखता है उस सपने के पीछे कुछ ना कुछ रहस्य जरूर होता है । हालांकि बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो अपने सपनों के रहस्य को समझ पाते हैं । दोस्तों सपनों के बारे में जानना थोड़ा कठिन जरूर है परंतु असंभव नहीं है। आप भी अपने द्वारा देखे गए सपने के आधार पर यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आने वाला समय कैसा रहेगा? यह बडा ही आसान है परंतु इसके लिए आपको सपनों से जुड़े किताबों का अध्ययन करना पड़ेगा तभी आप इसमें निपुणता हासिल कर पाएंगे।
sapne mein nilgai dekhna
खैर यहां पर तो हम सभी यह जानेंगे कि सपने में नीलगाय देखना किस प्रकार का सपना होता है । खेतों जंगलों में घूमती हुई नीलगाय हम सब को अक्सर ही देखने को मिल जाती है । परंतु यही अगर सपने में दिख जाए तो आदमी के अंदर इस सपने का अर्थ जानने की बेताबी बढ़ जाएगी। इसलिए अगर आप भी इस सपने का अर्थ विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा ।
sapne mein nilgai dekhna
अगर आपको सपने में नीलगाय देखना हुआ है तो आपको खुश होने की जरूरत है । क्योंकि ये सपना एक अच्छा संकेत वाला सपना होता है । स्वप्न विचार का इस सपने के बारे में मानना है कि यह सपना भौतिक सुखों की प्राप्ति का संकेत होता है । यानी कि जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता है उसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
Sapne Mein Nakal Karate Dekhna सपने में नकल करते देखना
Sapne Mein Nakal Karana सपने में नकल करना
Sapne Mein Naap tol Karana सपने में नाप तोल करना
Sapne Mein Nashe Mein Swayam Ko Dekhna सपने में नशे में स्वयं को देखना
Sapne Mein Neend Se Uthana ( Wake up to Sleep dream ) सपने में नींद से उठना
Sapne Mein Nana Nani dekhna सपने में नाना नानी देखना
sapne mein poshak pahanna सपने में पोशाक पहनना
sapne mein fakir dekhna सपने में फकीर देखना
sapne mein peela rang dekhna सपने में पीला रंग देखना