Sapne Mein Narak Dekhna सपने में नर्क देखना
|सपने में नर्क देखना Sapne Mein Narak Dekhna
सपने में नर्क देखना Sapne Mein Narak Dekhna
हालांकि किसी को ये तो पता नहीं है कि नर्क कैसा होता है परंतु सभी लोग नर्क के बारे में अपने अपने तरह से अनुमान लगाते हैं। आप भी जरूर यह कल्पना करते होंगे कि नर्क कैसा होता है? तो दोस्तों कई बार हमारे कल्पना के अनुरूप हमें सपने भी दिखाई दे जाते हैं । आप जैसा नर्क के बारे में कल्पना करते हैं ठीक वैसा ही सपने में नर्क देखना भी व्यक्ति को हो सकता है । खैर यह तो अलग बात है पर अगर किसी व्यक्ति को सपने में नर्क दिख जाए तो वह बहुत ही डर जाएगा और सोचने लगेगा कि कहीं उसके साथ कुछ बुरा तो नहीं होने वाला है । दरअसल आदमी अगर सपने में स्वर्ग देखेगा तो खुश हो जाएगा परंतु नरक देखने पर तो दुखी होना स्वभाविक है ।
Sapne Mein Narak Dekhna
लेकिन दोस्तों सपनों का अर्थ क्या मिलेगा यह आदमी की फीलिंग पर आधारित नहीं होता है । बल्कि यह तो स्वप्न विचार के द्वारा तय किया जाता है । इसमें हम आपको यही बताएंगे कि सपने में नर्क देखना किस प्रकार का सपना है तथा इसका फल आदमी को क्या मिलता है ? यदि आपको भी इस बारे में जानना है तो इस लेख को पूरा पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा।
Sapne Mein Narak Dekhna
मित्रों अगर स्वप्न ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो सपने में नर्क देखना आदमी के लिए एक बेहद ही खराब सपना माना गया है । दरअसल यह सपना व्यक्ति को यह सूचित करने आता है कि निकट भविष्य में उसकी कठिनाइयों में वृद्धि होने वाली है । अतः यह सपना दिखे तो समझ लीजिए कि आने वाले समय में आपके कठिनाई में वृद्धि होने वाली है । इसलिए यह सपना आपके लिए एक नकारात्मक सपना है।
Sapne Mein Naai Se Hazamat Banwana सपने में नाई से हजामत बनवाना
Sapne Mein Hazamat Banwana सपने में हजामत बनवाना
Sapne Mein Natak dekhna सपने में नाटक देखना
Sapne Mein Nach gana dekhna सपने में नाच गाना देखना
Sapne Mein Nal Band Dekhna सपने में नल बंद देखना
Sapne Mein Nal Khula Dekhna सपने में नल खुला देखना
Sapne Mein Nargish Ka Phool Dekhna सपने में नरगिस का फूल देखना
Sapne Mein Nahar Khodana सपने में नहर खोदना
Sapne Mein Nahar Khodana सपने में नहर खोदना