Sapne Mein Namak Dekhna सपने में नमक देखना
|सपने में नमक देखना Sapne Mein Namak Dekhna
सपने में नमक देखना Sapne Mein Namak Dekhna
सपनों की दुनिया यह एक ऐसी दुनिया है जहां हम सभी एक ही चीज को अलग-अलग अवस्था में देख लेते हैं । अब जब आप किसी चीज को सपने में अलग-अलग अवस्था अथवा रूप में देखते हैं तो उनके स्वप्न फल भी अलग अलग हो जाते हैं । जैसे कि हमने आपको एक लेख में बताया था कि सपने में नमक खाना कैसा होता है और इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में नमक देखना किस तरह का सपना है ? दोस्तों यह दोनों ही सपने एक ही चीज के हैं पर इन की अवस्था अलग अलग है। एक सपने में इसको आप खाते हुए देख रहे हैं और दूसरे सपने में आप इसे सिर्फ देख रहे हैं । तो इसी कारण दोनों ही सपनों में फर्क आ जाता है ।
Sapne Mein Namak Dekhna
आदमी के लिए सपने में नमक देखना किस प्रकार का सपना है आप भी जानना चाहते होंगे । अतः इस लेख को आप धैर्य के साथ पूरा पढ़िए आप को इस बारे में हम यहां पर विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। दरअसल दोस्तों यह सपना ऐसा सपना है जो किसी को भी आ सकता है । इसके अलावा यह सपना आने के बाद तो आदमी इसके बारे में जानना तो चाहेगा ही परंतु यह सपना नहीं देखने पर भी आदमी इसके बारे में अवश्य ही जानना चाहेगा । तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं इस बारे में जानकारी का सिलसिला।
Sapne Mein Namak Dekhna
निद्रा अवस्था में अगर आपको सपने में नमक देखना हो गया है तो आप को खुश होने की आवश्यकता है। क्योंकि यह सपना आदमी के लिए दो अर्थ वाला सपना है और दोनों ही अर्थ आदमी के लिए बढ़िया संकेत लेकर आते हैं । दोस्तों स्वप्न ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर नमक स्वप्न में दिख जाए तो यह बीमारी दूर होने का सूचक होता है तथा इसके साथ-साथ यह व्यापार में लाभ होने का भी प्रतीक माना गया है । यानी कि इस सपने को देखने के बाद समझ लीजिए कि आपके लिए बीमारी दूर होने का योग बन रहा है और साथ-साथ आपको व्यापार में भी लाभ मिल सकता है।
Sapne Mein Dhabbe Dekhna सपने में धब्बे देखना
Sapne Mein Dhatoora Khana सपने में धतूरा खाना
Sapne Mein Namaaz Padhate Dekhna सपने में नमाज़ पढ़ते देखना
Sapne Mein Dhan Udhaar dena सपने में धन उधार देना
Sapne Mein Dewata Se Mantra Prapt Hona सपने में देवता से मंत्र प्राप्त होना
Sapne Mein Dhmaaka sunana सपने में धमाका सुनना
Sapne Mein Dharohar Dekhna Ya Lana सपने में धरोहर देखना या लाना
Sapne Mein Dhmaaka hona सपने में धमाका होना
Sapne Mein Dhundh Dekhna सपने में धुंध देखना