Sapne Mein Naasoor dekhna सपने में नासूर देखना
|सपने में नासूर देखना Sapne Mein Naasoor dekhna
सपने में नासूर देखना Sapne Mein Naasoor dekhna
क्या आपने भी नींद में सपने में नासूर देखा है ? अगर देखा है तो नींद खुलने के बाद आप जरूर इसके अर्थ के बारे में जानना चाहेंगे । खैर यह लेख भी इसी विषय पर आधारित है कि सपने में नासूर देखना किस प्रकार का सपना होता है ? तो अगर आपको भी इस सपने का अर्थ जानना है तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा । तो चलिए जान लेते हैं इस सपने का मतलब क्या होता है ?
Sapne Mein Naasoor dekhna
आदमी चाहे सपना किसी भी प्रकार का देखे उसके हर सपने के द्वारा कुछ ना कुछ संकेत जरूर मिलता है। हां परंतु यह बात अलग है कि सभी लोग अपने सपने का अर्थ नहीं जान पाते हैं । इसका ज्यादातर कारण यह होता है कि जब कोई आदमी किसी साधारण सपने को देखता है तो उसे इग्नोर कर देता है। वह अपने सपने का अर्थ जानने का प्रयास तभी करता है जब वह कोई असाधारण सपना देखता है। आप भी सोच कर देखिए कि क्या आप जब कोई डरावना अथवा किसी ऐसे सपने को देखते हैं जो हमारे मन पर गहरा प्रभाव डालता है तो उसके बारे में जानने के लिए बेचैन नहीं हो जाते हैं ?
Sapne Mein Naasoor dekhna
स्वप्न शास्त्र में भी यही बताया गया है कि आदमी जो भी सपना देखता है उसको उसका फल प्राप्त होता है। यह फल व्यक्ति के निकट भविष्य में मिलता है । अतः इस हिसाब से सपने में नासूर देखना आदमी के लिए बीमारी से छुटकारा मिलने का संकेत माना गया है। इसलिए अगर आप यह सपना देखते हैं तो आपको महसूस कर लेना चाहिए कि आपको बीमारी से छुटकारा मिलने वाली है।
sapne mein patakha dekhna सपने में पटाखा देखना
Sapne Mein Nevla dekhna सपने में नेवला देखना
sapne mein patang udaana सपने में पतंग उड़ाना
Sapne Mein Naabhi dekhna सपने में नाभि देखना
Sapne Mein Naariyal dekhna सपने में नारियल देखना ( coconut dream )
Sapne Mein Naala dekhna सपने में नाला देखना
Sapne Mein neemboo nichodana सपने में नींबू निचोड़ना ( Lemon squeezing Dream )
Sapne Mein Naak Par Chot Lagana सपने में नाक पर चोट लगना