Sapne Mein Naak Par Chot Lagana सपने में नाक पर चोट लगना
|सपने में नाक पर चोट लगना Sapne Mein Naak Par Chot Lagana
सपने में नाक पर चोट लगना Sapne Mein Naak Par Chot Lagana
मनुष्य जाति अपनी उत्पत्ति से ही सपने देखता आ रहा है । दुनिया में कोई ऐसा आदमी नहीं मिलेगा जो सपने नहीं देखता होगा । हां परंतु जो लोग जन्मजात अंधे होते हैं उनके बारे में ऐसा माना जाता है कि वे लोग विजुअल सपने नहीं देख पाते हैं। बाकी के सभी लोग सपने देखते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। खैर सपना तो आदमी देखता ही है पर आदमी जो भी सपना देखता है उसके आने का एक खास मतलब होता है यह भी एक सच्चाई है । हमारे संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि हम सभी जो भी सपने देखते हैं उनका हमें स्वप्न फल मिलता है। यह स्वप्न फल शुभ तथा अशुभ दोनों ही प्रकार के होते हैं ।
Sapne Mein Naak Par Chot Lagana
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एक नए सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप भी अवश्य ही जानना चाहेंगे । दरअसल यहां पर हम चर्चा करेंगे कि सपने में नाक पर चोट लगना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है ? क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं ? अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा । तो आइए जानते हैं कि इस सपने का क्या अर्थ होता है?
Sapne Mein Naak Par Chot Lagana
अगर आपको सपने में नाक पर चोट लगना दिख गया है तो आपके लिए यह थोड़ा चिंता का विषय हो सकता है । क्योंकि आपके लिए यह एक खराब संकेत लेकर आया है । इस सपने के बारे में स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि यह सपना मान-सम्मान में हानि होने का सूचक होता है । अतः यह सपना देखने के पश्चात यह समझ लेना चाहिए कि मान सम्मान में हानि होने का योग बन रहा है । जो कि कहीं ना कहीं यह खराब सपना है।
Sapne Mein Naak Bahut Badi Dekhna सपने में नाक बहुत बड़ी देखना
Sapne Mein Naak Se Khoon Bahana सपने में नाक से खून बहना
Sapne Mein Nakhoon Tootana सपने में नाखून टूटना
Sapne Mein Nakhoon Dekhna सपने में नाखून देखना
Sapne Mein Narak Dekhna सपने में नर्क देखना
Sapne Mein Naai Se Hazamat Banwana सपने में नाई से हजामत बनवाना
Sapne Mein Hazamat Banwana सपने में हजामत बनवाना
Sapne Mein Natak dekhna सपने में नाटक देखना
Sapne Mein Nach gana dekhna सपने में नाच गाना देखना