sapne mein kulhadi dekhna सपने में कुल्हाड़ी देखना

सपने में कुल्हाड़ी देखना sapne mein kulhadi dekhna

sapne mein kulhadi dekhna
सपने में कुल्हाड़ी देखना sapne mein kulhadi dekhna :—– कुल्हाड़ी का प्रयोग अक्सर पेड़ों को काटने, लकड़ी चीरने फाड़ने के काम में अधिक होता है। भारत जैसे देश में जहां पर लकड़ियों और पेड़ों की भरमार है वहां पर कोई कुल्हाड़ी से अपरिचित न हो ऐसा हरगिज़ नहीं हो सकता। यहां पर सभी लोग भले ही कुल्हाड़ी का प्रयोग ना किए हो परंतु देख तो जरूर लिए होंगे। परंतु क्या आपने कभी सपने में कुल्हाड़ी देखा है? यह एक ऐसा सपना है जिसे देखने के बाद आदमी बड़ा ही बेताब हो जाएगा कि आखिर सपने में कुल्हाड़ी देखना कैसा फल देने वाला सपना है?
सपने में कुल्हाड़ी देखना sapne mein kulhadi dekhna कैसा होता है? 
 तो मित्रो फिलहाल इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में कुल्हाड़ी देखना कैसा प्रभाव डालने वाला सपना होता है ? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस सपने के बारे में तो बने रहिए इस लेख में अंत तक उत्तर मिल जाएगा।
सपने में कुल्हाड़ी देखना sapne mein kulhadi dekhna
 ऐसा माना जाता है कि सपने पारलौकिक शक्तियों के माध्यम से संचालित होकर व्यक्ति को यह संकेत देने आते हैं कि उसके वर्तमान अथवा निकट भविष्य में क्या कुछ घटित होने वाला है ? तो व्यक्ति अगर चाहे तो अपने सपने में देखे गए दृश्य के आधार पर स्वप्न फल का अनुमान लगा सकता है तथा यह जान सकता है कि उसका निकट भविष्य कैसा रहने वाला है?
सपने में कुल्हाड़ी देखना sapne mein kulhadi dekhna
  सपने में कुल्हाड़ी देखना एक ऐसा सपना है जिसको कहीं ना कहीं संतोषजनक सपना तो हरगिज ही नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह सपना अधिक परिश्रम में लाभ कम होने का संकेत होता है। यानी कि जो भी जातक इस सपने को देखता है उसको अधिक परिश्रम करने के बाद भी लाभ कम मिलता है।
 सपने में कुल्हाड़ी देखना = परिश्रम अधिक लाभ कम

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *