sapne mein koyla dekhna सपने में कोयला देखना
|सपने में कोयला देखना sapne mein koyla dekhna

sapne mein koyla dekhna सपने में कोयला देखना :———— सपनों की दुनिया अक्सर ही मनुष्य को प्रभावित करती रहती है। इसका कारण यह है कि मनुष्य नींद के समय हमेशा कुछ न कुछ सपना अक्सर ही देखता है । सपने में कोयला देखना यह सपने इतने रहस्यमई तथा आश्चर्यचकित कर देने वाले होते हैं कि व्यक्ति सपनों की दुनिया में खो सा जाता है। कई बार तो इतने प्यारे प्यारे दिल को लुभाने वाले सपने आ जाते हैं जिनको बार-बार नींद में देखने को दिल करता है।
सपने में कोयला देखना sapne mein koyla dekhna
अगर आप सो रहे हो और अचानक ही आपको सपने में कोयला दिख जाए तो आपको अत्यधिक अचंभित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस तरह के सपने किसी को भी नींद में आ सकते हैं। परंतु यह सपने यूं ही नहीं आते इनमें निकट जीवन से संबंधित रहस्य छुपा होता है। तो आपने सपने में कोयला देखा है तो समझ लीजिए कि आपको इस अपने का स्वप्न फल जरूर आने वाले समय में मिलेगा।
सपने में कोयला देखना sapne mein koyla dekhna
सपने में कोयला देखना कैसा होता है इसका निर्णय स्वप्न विचार के अनुसार ही किया जा सकता है। अतः इस हिसाब से देखा जाए तो यहां सपना अच्छा सपना नहीं होता । इसलिए इस सपने को देखने के बाद समझ लीजिए कि आप किसी ना किसी व्यर्थ के विवाद में फंस सकते हैं। दरअसल इस सपने को व्यर्थ विवाद में फंसने का संकेत माना जाता है।
सपने में कोयला देखना sapne mein koyla dekhna
इसके अलावा सपने में कोयला देखने का एक और फल आदमी को मिलता है। पर यह स्वप्न फल भी व्यक्ति के लिए नकारात्मक ही होता है। दरअसल इस अपने को प्रेम की जाल में फंस कर दुख पाने का संकेत भी माना जाता है। यानी कि अगर आपने यह सपना देखा है और आप किसी से प्रेम करते हैं तो सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि हो सकता है कि आपको प्रेम की जाल में फस कर दुख भोगना पड़ जाए।
सपने में कोयला देखना = व्यर्थ विवाद में फंसना, प्रेम की जाल में फंस कर दुख पाए