sapne mein kharoch lagna सपने में खरोच लगना

सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna

sapne mein kharoch lagna

सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna :——— स्वप्न फल का सही-सही आकलन तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर ही हो सकता है। पर यह माना जाता है कि अक्सर बुरे सपनों का फल व्यक्ति को अच्छा मिलता है और अच्छे सपनों का फल व्यक्ति को बुरा मिलता है । पर यह बात तो कुछ हद तक सही है पर पूरी तरह से सही नहीं है । सपनों का सही अर्थ तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर ही निकाला जा सकता है। अतः जिस भी व्यक्ति को सपनों के बारे में विस्तार से जानना है उसे स्वप्न ज्योतिष का ज्ञान लेना चाहिए।

सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna

इंसान कई बार सपने में एक्सीडेंट अथवा छोटी मोटी चोट खरोच देख लेता है । इस तरह के सपने जब भी आते हैं तब अपने साथ जातक के बारे में संकेत लेकर आते हैं । यह संकेत अच्छे भी हो सकते हैं और बुरे भी हो सकते हैं हां परंतु इस तरह के सपने देखने के बाद आदमी के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और कई बार तो आदमी डर सा जाता है कि कहीं उसके साथ कोई बुरी घटना तो नहीं घटने वाली है ।

सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna

सपने में खरोच लगना अगर दिख जाए तो व्यक्ति चिंतित जरूर हो जाएगा कि कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं होने वाली है। खैर चिंता मत कीजिए और अगर इस बारे में जानना है तो इस लेख को पढ़िए विस्तार से उत्तर मिल जाएगा । तो आइए जान लेते हैं सपने में खरोच लगना कैसा सपना है ?

सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna

सपने में खरोच लगना एक ऐसा सपना है जो व्यक्ति को भले ही भयभीत कर दे पर इस का फल जो भी मिलता है वह बिल्कुल ही भयभीत करने वाला नहीं होता । दरअसल सपने में खरोच लगना एक बढ़िया सपना माना गया है। यह शरीर स्वस्थ होने का संकेत लेकर आता है । यदि आप भी किसी ना किसी प्रकार के शारीरिक कष्ट में है अथवा बीमार है तो इस सपने को देखने के बाद समझ जाइए कि आप की समस्या दूर होने वाली है क्योंकि जल्द ही आपका शरीर स्वस्थ होने का योग बन रहा है।

  सपने में खरोच लगना = शरीर स्वस्थ हो

sapne mein kachchar dikhai dena सपने में खच्चर दिखाई देना

sapne mein khalihan dekhna सपने में खलिहान देखना

sapne me kisi unche sthan se koodna सपने में किसी ऊंचे स्थान से कूदना

sapne mein khaai dekhna सपने में खाई देखना

sapne mein khali thali dekhna सपने में खाली थाली देखना

sapne mein khali bartan dekhna सपने में खाली बर्तन देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *