सपने में खाली जंजीर देखना sapne mein khali janjir dekhna
खाली जंजीर वास्तविक जीवन में दिखे तो कोई बात नहीं पर यदि सपने में खाली जंजीर दिखता है तो समझ लीजिए कि आपके लिए संकेत लेकर आया है। वैसे सपने में जंजीर को अलग-अलग रूपों में देखने पर व्यक्ति को फल भी अलग अलग ही मिलता है। पर फिलहाल तो यहां पर हम सभी यही जानेंगे कि सपने में खाली जंजीर देखना कैसा होता है ? अगर आप भी इस अपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो यह लेख आप ही के लिए है । तो आइए जान लेते हैं इस बारे में।
सपने में खाली जंजीर देखना sapne mein khali janjir dekhna
वैसे सपने में खाली जंजीर देखना हो अथवा कोई और चीज का देखना हो किंतु स्वप्न फल तो हर एक सपने का मिलता है । स्वप्न शास्त्र में भी सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है। यहां पर यही कहा गया है कि हर एक सपने के पीछे खास अर्थ छुपा हुआ होता है जो सपना देखने वाले व्यक्ति से ही किसी ना किसी रूप में जुड़ा रहता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति चाहे तो अपने नींद में देखे गए सपने के आधार पर यहां आसानी से अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा तथा उसके सपने का फल उसको क्या मिलेगा ।
सपने में खाली जंजीर देखना sapne mein khali janjir dekhna
सपने में खाली जंजीर देखना स्वप्न फल के हिसाब से खराब सपना होता है क्योंकि इस सपने को इल्जाम लगने का संकेत माना गया है। अतः अगर कोई जातक नींद की अवस्था में रात्रि के 12:00 बजे के बाद अथवा सूरज उगने से पहले सपने में खाली जंजीर देखता है तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसके लिए इल्जाम लगने का योग बन रहा है। यानी कि जल्द ही उस पर किसी ना किसी प्रकार का इल्जाम लग सकता है । इसलिए जब भी यह सपना दिखे तो जातक को सतर्क हो जाना चाहिए तथा ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि उस पर किसी प्रकार का इल्जाम लग जाए।
सपने में खाली जंजीर देखना = इल्जाम लगेगा