Sapne mein kela dekhna banana dream सपने में केला देखना
|सपने में केला देखना Sapne mein kela dekhna banana dream meaning in hindi

सपने में केला देखना Sapne mein kela dekhna banana dream meaning in hindi — कई सारे खाने पीने की चीजों के सपने दिख जाया करती हैं । ऐसे किसी भी सपने के बारे में भी इंसान को जरूर जानने का प्रयास करना चाहिए । क्योंकि स्वप्न ज्योतिष में ऐसे सपनों के स्वप्न फल के बारे में भी बताया गया है। तो आज हम आपको इस लेख में यह बताएंगे कि सपने में केला देखना Sapne mein kela dekhna कैसा सपना होता है । अगर आप भी जानना चाहते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का क्या मतलब होगा तो लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा।
Sapne mein kela dekhna banana dream meaning in hindi सपने में केला देखना
केला बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है साथ साथ हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार को केले के पेड़ का पूजन भी किया जाता है। ऐसे में यदि किसी को सपने में केला देखना sapne mein kela dekhna हो जाएगा तो इंसान को महत्वपूर्ण स्वप्न फल अवश्य ही मिलेगा ।
सपने में केला देखना Sapne mein kela dekhna banana dream meaning in hindi —–
Sapne mein kela dekhna सपने में केला देखना अच्छा सपना माना गया है। अधिकतर ऐसे लोगों को सपने में केला ज्यादा दिखता है जो प्यार में होते हैं या नई नई जिनकी शादी हुई होती है। दरअसल यह सपना यही इशारा करता है कि आप अभी प्रेम में हैं।
गर्भवती महिलाओं को भी सपने में केला अक्सर ही दिख जाता है । यह सपना इस बात का प्रतीक होता है कि आपके जीवन में प्रेम भर चुका है और आपको बहुत सारे भौतिक सुख प्राप्त होने वाले हैं। तो इस तरह से सपने में केला देखना Sapne mein kela dekhna अच्छा संकेत वाला सपना होता है।
सपने में केले का पेड़ देखने का मतलब sapne mein kele ka ped dekhna banana dream

दोस्तो सपने में केले का पेड़ देखना ( Sapne mein kela dekhna ) स्वप्न शास्त्र के अनुसार अच्छा सपना माना गया है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि यह सपना घर की उन्नति होने का संकेत होता है।
वहीं पर अगर कोई गर्भवती महिला सपने में केला देख लेती है तो यह सपना उसके लिए बड़ा ही शुभ संकेत होता है। सपना देखने वाली महिला को यह समझ लेना चाहिए कि अब उसके घर परिवार में बहुत ही अधिक प्रगति होने वाली है और साथ-साथ कोई नया मेहमान भी घर में आएगा अर्थात उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी ।
सपने में केला खाना sapne mein kela khana
अगर कोई व्यक्ति सपने में केला खाना देख लेता है तो यह उसके लिए बड़ा ही शुभ सपना होता है । इस सपने का यह मतलब होता है कि आप जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं या फिर नौकरीपेशा करते हैं तो उस में बहुत अधिक तरक्की होने वाली है। अर्थात आपको अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी।
सपने में हरा केला देखना Sapne mein hara kela dekhna banana dream
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हरा केला देखना अच्छा सपना माना गया है । यह सपना आपके जीवन में प्राप्त होने वाले ऐसे अवसर के बारे में इशारा करते हैं जिससे आपका जीवन पूर्णता बदल जाने वाला है । आपके जीवन में नई खुशी का आगमन होगा और आप बहुत तरक्की करेंगे ।
सपने में पीला केला देखना Sapne mein pila kela dekhna

वैसे सपने में पीला केला देखना भी अच्छा माना गया है। यह व्यक्ति के जिंदगी में सौभाग्य तरक्की और उन्नति शामिल होने की सूचना देता है। अतः यह सपना बहुत ही अच्छा सपना माना गया है।
सपने में कच्चा केला देखना Sapne mein kachcha kela dekhna
कई बार सपने में इंसान को कच्चा केला दिख जाता है। स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि सपने में कच्चा केला देखना अच्छा संकेत नहीं होता है और यह इस बात की ओर इशारा करता है कि व्यक्ति अपने जीवन में जो भी कर रहा है उस कार्य का परिणाम उसके इच्छा अनुसार नहीं मिलेगा। अर्थात व्यक्ति को संतोषजनक परिणाम नहीं मिलने वाला है ।
सपने में सड़ा हुआ केला देखने का अर्थ Sapne mein sada kela dekhna banana dream
दोस्तो सपने में सड़ा हुआ केला देखना अच्छा सपना नहीं होता है। इस सपने का यह अर्थ होता है कि आदमी अपने कार्य पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से व्यक्ति को आने वाले समय में धन हानि के सामना करना पड़ेगा। यह सपना किसी दोस्त के साथ बहस होने का भी संकेत होता है।
सपने में केले का फूल देखना sapne mein kele ka phool dekhna
सपना देखने वाले किसी भी जातक के लिए सपने में केले का फूल देखना ज्योतिष के अनुसार शुभ सपना माना गया है । सपने में केले का फूल देखना स्वप्न ज्ञान के अनुसार यह संकेत देता है कि आपका आने वाला समय बहुत ही शुभ और अच्छा है। आप अथवा आपके घर में कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है तो आने वाले समय में जल्द ही नौकरी लग सकती है।
सपना देखने वाला जातक यदि व्यापारी है तो उसका व्यापार जल्द ही चमक सकता है और व्यक्ति नौकरी करता है तो नौकरी में प्रमोशन मिल सकती है। तो इस तरह से सपने में केले का फूल देखना बहुत ही बढ़िया संकेत वाला सपना होता है ।
अगर सपने में केले का फूल दिख जाता है तो इस सपने का व्यक्ति को बहुत ही सारा शुभ फल मिलता है । अगर जातक सपना देखने के बाद रोजाना भगवान सत्यनारायण की कथा का श्रवण करता है तो इसका शुभ फल जल्दी ही प्राप्त हो जाएगा।
Sapne mein kela kharidana banana dream सपने में केला खरीदना sapne mein kela dekhna
सपने में केला खरीदना भी अच्छा संकेत होता है । और यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि व्यक्ति आने वाले समय में अपने परिवार के लिए कुछ सामान खरीदेगा जिससे परिवार के सदस्यों में खुशियों की माहौल बन जाएगी।