sapne mein juaa khelna सपने में जुआ खेलना
|सपने में जुआ खेलना sapne mein juaa khelna
सपने में जुआ खेलना sapne mein juaa khelna
सपनों को लेकर सोच विचार हमारे समाज में पहले से ही होता आ रहा है। यही कारण है कि भारतीय लोग सपनों को लेकर अधिक जागरूक होते हैं तथा सपनों के बारे में विस्तार से जानने की इच्छा रखते हैं । हालांकि कुछ लोग तो स्वप्न विचार को आदमी का एक वहम मानते हैं । पर ज्यादातर लोग स्वप्न विचार पर यकीन रखते हैं तथा इसके अनुसार अपने आने वाले समय के बारे में अनुमान भी लगाते हैं । दोस्तों भारतीय संस्कृति यह मानती है कि हर सपने के आने के पीछे एक कारण छुपा हुआ होता है । दरअसल आदमी को सपने उसके निकट भविष्य के बारे में संकेत देने के लिए आते हैं । इसलिए कोई भी जातक चाहे तो अपने देखे गए सपने के द्वारा यह आसानी से जान सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा?
sapne mein juaa khelna
मित्रों जुआ खेलना एक बुरी आदत है , इसलिए जुआ खेलने से जितना दूर रहा जाए उतना ही अच्छा होता है । खैर अगर आप चाहे तो अपने जीवन में जुआ खेलने से अवश्य ही दूर रह सकते हैं । परंतु सपने में जुआ खेलने से आप कदापि दूर नहीं रह सकते । क्योंकि सपनों में तो कुछ भी संभव हो सकता है। भले ही आप वास्तविक जीवन में यह पसंद करें या ना करें। अतः इस लेख में हम यह जानेंगे कि सपने में जुआ खेलना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है । अगर आप भी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो आपका यहां पर तहे दिल से स्वागत है । तो चलिए शुरू करते हैं ।
sapne mein juaa khelna
दोस्तों जुआ खेलने को एक बुरी आदत तो माना ही जाता है परंतु सपने में जुआ खेलना बिल्कुल ही खराब नहीं होता है । सपने में जुआ खेलना आदमी के लिए एक बढ़िया संकेत वाला सपना माना गया है । स्वप्न ज्योतिष इस सपने के बारे में यह कहता है कि यह सपना व्यक्ति के लिए व्यापार में लाभ होने का संकेत लेकर आता है । यानी कि जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता है उसको निकट भविष्य में व्यापार में लाभ होता है।
sapne mein safed taee dekhna सपने में सफेद टाई देखना
sapne mein rangin taee dekhna सपने में रंगीन टाई देखना
sapne mein dakoo dekhna सपने में डाकू देखना
sapne mein telephone karna सपने में टेलीफोन करना