sapne mein jamin par bistar lagana सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना

सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना sapne mein jamin par bistar lagana

sapne mein jamin par bistar lagana

सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना sapne mein jamin par bistar lagana

सपनों की दुनिया में पहुंचते ही आदमी एक विशेष अवस्था में पहुंच जाता है जिस अवस्था में उसे अपने वास्तविक जीवन के जैसा ही आभास होता है । आदमी सपना देखते समय यह नहीं जान पाता है कि वह सपना देख रहा है । जब नींद खुल जाती है और आदमी सपनों की दुनिया से बाहर निकल कर अपने वास्तविक जीवन में प्रवेश कर जाता है तब उसे आभास होता है कि वह तो मात्र एक सपना देख रहा था । वैसे सपना देखने की अवस्था ना तो पूर्णता जागृत अवस्था होती है और ना ही पूर्णतया नींद की अवस्था होती है । आदमी जब इन दोनों के बीच की अवस्था में होता है तो वह सपने देखता है।

sapne mein jamin par bistar lagana

अब तक अपने इस ब्लॉग पर हम बहुत सारे सपनों के बारे में चर्चा कर चुके हैं और आगे भी बहुत सारे सपनों के बारे में चर्चा करते रहेंगे । यह सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि हम आपको सारे सपनों के बारे में जानकारी नहीं दी लेते। फिलहाल तो इस लेख में हम सभी जानने वाले हैं कि सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना कैसा होता है ? क्या आप भी सपने में जमीन पर बिस्तर लगाने का मतलब जानना चाहते हैं?  अगर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए उत्तर आपको अवश्य ही मिल जाएगा । तो आइए बिना किसी अतिरिक्त देरी के जान लेते हैं इस सपने के बारे में ।

sapne mein jamin par bistar lagana

सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना अगर कोई जातक देख लेता है तो उसको प्रसन्न हो जाना चाहिए क्योंकि यह सपना उसके लिए बढ़िया संकेत लेकर आता है। दरअसल सपने में जमीन पर बिस्तर लगाना दीर्घायु होने का तथा सुख में वृद्धि होने का संकेत माना गया है। यानी कि जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता है उसको इसका दो स्वप्न फल मिलता है । एक तो यह सपना व्यक्ति के दीर्घायु होने की ओर इशारा करता है और दूसरा सुख में वृद्धि होने का भी सूचक होता है।

sapne me kafan dekhna सपने में कफन देखना

sapne mein khali khaat dekhna सपने में खाली खाट देखना

sapne me kasam khate dekhna सपने में कसम खाते देखना

sapne mein khatai khana सपने में खटाई खाना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *