sapne mein jalta murda dekhna सपने में जलता मुर्दा देखना

सपने में जलता मुर्दा देखना sapne mein jalta murda dekhna

 

sapne mein jalta murda dekhna

 

सपने में जलता मुर्दा देखना sapne mein jalta murda dekhna :——- हम चाहे कितना भी अपने पसंद का सपना देखना चाहे पर ऐसा कभी नहीं हो सकता क्योंकि सपने अपने आप चले आते हैं तथा यह किसी भी रूप में आ जाते हैं । आदमी नींद में अक्सर सपनों की दुनिया में विचरण करने तो चला जाता है परंतु वह यह तय नहीं कर सकता की उसको सपने में कैसा दृश्य आएगा। वैसे दृश्य के आधार पर आदमी को सपने अच्छे बुरे खाने-पीने के जीव जंतु के कुछ भी दिख सकते हैं। हालांकि ज्यादातर सपने हमारे जीवन से ही संबंधित होते हैं अथवा इसी दुनिया से संबंधित होते हैं । हां परंतु इक्का-दुक्का सपने ऐसे भी आ जाते हैं जो हमें अजीब लगते हैं तथा किसी अन्य दुनिया के प्रतीक होते हैं ।

sapne mein jalta murda dekhna

आप तो जानते ही हैं कि हर सपने का कुछ ना कुछ संकेत जरूर होता है । सपने में जलता मुर्दा देखना भी इन्हीं सपनों में से एक ऐसा सपना है जिसका एक खास संकेत होता है । अगर कोई व्यक्ति सपनों के बारे में अधिक नहीं जानता है और अगर वह सपने में जलता मुर्दा देख ले तो वह डर जाएगा और सोचने लगेगा कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं होने वाली है । परंतु ऐसा नहीं होता । सपना अगर देखने में खराब लगे तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका स्वप्न फल भी खराब ही होगा । तो हम चर्चा कर रहे हैं सपने में जलते मुर्दे को देखने के बारे में । तो आइए जान लेते हैं सपने में जलता मुर्दा देखना किस प्रकार का स्वप्नफल आदमी के लिए लेकर आता है ।

sapne mein jalta murda dekhna

स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से सपने में जलता मुर्दा देखना एक अच्छा संकेत वाला सपना होता है । अतः यदि सपने में यह दृश्य दिख जाए तो घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सपने में जलता मुर्दा देखना शुभ समाचार मिलने की सूचना लेकर आता है । तो यदि आपने भी नींद की अवस्था में इस सपने को देख लिया है तो आप यह समझ जाइए कि आपको कहीं ना कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है।

sapne mein jalna dekhne ka matlab सपने में जलना

sapne mein jaamun dekhna सपने में जामुन देखना dekhna

sapne mein jalta ghar dekhna सपने में जलता घर देखना

sapne mein dafali bajana सपने में डफली बजाना

sapne mein machhli ka jaal dekhna सपने में मछली का जाल देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *