sapne mein jadoo karna सपने में जादू करना

सपने में जादू करना sapne mein jadoo karna

 

sapne mein jadoo karna

 

सपने में जादू करना sapne mein jadoo karna :—- पिछले लेख में हम सभी ने जाना था कि सपने में जादू देखना कैसा होता है, परंतु इस लेख में हम सभी यह जानेंगे कि सपने में जादू करना कैसा होता है ? दोस्तों जादू का सपना एक ऐसा सपना है जिसे देखने के बाद आदमी के मन में बहुत सारे प्रश्न उठने लगते हैं तथा आदमी यह जानने के लिए बेताब हो जाता है कि आखिर इस सपने का अर्थ क्या होगा ? अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर है क्योंकि यहां पर हम इस सपने का अर्थ विस्तार से बताने वाले हैं । बस इस बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए । तो चलिए शुरू करते हैं ।

sapne mein jadoo karna

कहा जाता है कि सपने रहस्यमई होते हैं । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सपने में जादू करना देख ले तो यह सपना और भी रहस्यमई लगने लगता है । खैर यह बात सच भी है कि सपनों की दुनिया रहस्यमई होती है। हर आदमी जो सपना देखता है उसे यह बात विस्तार से पता है । यही कारण है कि सपनों का वर्णन हमारे कई ग्रंथों में हुआ है। स्वप्न शास्त्र तो अपनों पर ही आधारित है। इसके अलावा लाल किताब में भी सपनों को लेकर वर्णन मिलता है। इन सभी पुस्तकों का अध्ययन करने से हमें यह पता चलता है कि हम सभी जो भी सपने देखते हैं उनके कुछ खास संकेत होते हैं।  जिनसे यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का आने वाला समय कैसा रहने वाला है ।

sapne mein jadoo karna

रही बात सपने में जादू करना देखने का क्या फल मिलता है तो सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना एक प्रकार का नकारात्मक सपना है । स्वप्न ज्योतिष के अनुसार इस सपने को धन हानि का सूचक माना गया है । यानी कि जो भी व्यक्ति यह सपना देखता है उसको धन हानि जैसी गंभीर परिस्थिति से सामना करना पड़ता है । तो जब भी यह  सपना दिख जाए तो व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए तथा ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जिससे आपके लिए धन हानि की संभावना बनती है।

sapne mein jaal ko dekhna सपने में जाल को देखना

sapne mein machhli ka jaal dekhna सपने में मछली का जाल देखना

sapne mein makadi ka jaal dekhna सपने में मकड़ी का जाल देखना

sapne mein juaa khelna सपने में जुआ खेलना

sapne mein safed taee dekhna सपने में सफेद टाई देखना

sapne mein telephone karna सपने में टेलीफोन करना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *