Sapne Mein Hazamat Banwana सपने में हजामत बनवाना

सपने में हजामत बनवाना Sapne Mein Hazamat Banwana

Sapne Mein Hazamat Banwana

सपने में हजामत बनवाना Sapne Mein Hazamat Banwana

कहा जाता है कि नींद के समय जो सपने मनुष्य को आते हैं उनमें खास संकेत छुपा हुआ होता है । यह संकेत व्यक्ति के वर्तमान समय अथवा आने वाले निकट भविष्य से संबंधित होते हैं । दोस्तों आप भी जब कोई सपना देखिए तो समझ जाइए कि इसमें आप से जुड़ा कुछ ना कुछ संकेत जरूर छुपा हुआ है। इसलिए आप अगर चाहेंगे तो अपने द्वारा देखे गए सपने के आधार पर अपने आने वाले समय के बारे में अनुमान लगा सकते हैं । बस आप सपना देखने के बाद उसके बारे में गूगल पर सर्च कर लीजिए उत्तर आपके सामने होगा ।

Sapne Mein Hazamat Banwana

मित्रों हजामत तो आप बनवाते ही होंगे । हम सभी लोग सैलून में जाकर नाई से अक्सर ही हजामत बनवाते हैं । परंतु क्या आप यह जानते हैं कि सपने में भी हजामत बनवाना व्यक्ति को कई बार दिख जाता है,  जिसका स्वप्न फल आदमी को निकट भविष्य में जरूर मिलता है । तो यहां पर हम यह बताने जा रहे हैं कि अगर सपने में आपको हजामत बनवाना दिखता है तो आपको इसका क्या स्वप्न फल मिलेगा ? तो आइए जान लेते हैं कि इसका अर्थ क्या होता है ।

Sapne Mein Hazamat Banwana

अगर आपने यह देख लिया है कि आप सपने में अपनी हजामत बनवा रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह सपना आपके लिए बेहद ही खराब संकेत लेकर आया है । दरअसल सपने में हजामत बनवाना धोखा मिलने का सूचक माना गया है । इसलिए यह सपना जब भी दिखे तो जातक को समझ लेना चाहिए कि उसे धोखा मिल सकता है । ऐसे समय में व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए तथा ऐसा कुछ भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि उसके लिए धोखा मिलने की परिस्थिति उत्पन्न हो जाए।

Sapne Mein Natak dekhna सपने में नाटक देखना

Sapne Mein Nach gana dekhna सपने में नाच गाना देखना

Sapne Mein Nal Band Dekhna सपने में नल बंद देखना

Sapne Mein Nal Khula Dekhna सपने में नल खुला देखना

Sapne Mein Nargish Ka Phool Dekhna सपने में नरगिस का फूल देखना

Sapne Mein Nahar Khodana सपने में नहर खोदना

Sapne Mein Nadi Ka Pani Pina सपने में नदी का पानी पीना

Sapne Mein Nadi Mein Girana सपने में नदी में गिरना

Sapne Mein Daant Tootna सपने में दांत टूटना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *