सपने में हरा धनिया देखना Sapne Mein Hara Dhaniya Dekhna
आदमी को सपने तरह तरह के आते हैं जैसे कि अजीब अजीब , डरावने सपने , प्यारे सपने , दुखी कर देने वाले सपने , जीवन में घटने वाली घटनाओं के सपने और दुनिया में मौजूद चीजों के सपने इत्यादि। दोस्तों यह सपने हमें इस तरह से प्रभावित करते हैं कि हम सभी उनके बारे में जानने के लिए उतावले हो जाते हैं तथा तब तक चैन की सांस नहीं लेते जब तक सपने का अर्थ पता नहीं चल जाता है । दरअसल सपने रहस्यमई होते हैं और आदमी सपनों के रहस्य को जानने के लिए बेताब रहता है ।
Sapne Mein Hara Dhaniya Dekhna
कई बार तो आदमी को ऐसे सपने भी दिख जाते हैं जिसके बारे में आदमी को आभास ही नहीं होता है कि ऐसे सपने भी उसे दिख जाएंगे । पर आदमी क्या करें अपने आदमी से पूछ कर थोड़े ही आते हैं ? दोस्तों इस लेख में हम एक ऐसे ही सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ अलग ही प्रकार का सपना होता है। दोस्तों यहां पर हम आपको बताएंगे कि सपने में हरा धनिया देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है? क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं? अगर हां तो चलिए आइए जान लेते हैं इस सपने के बारे में ।
Sapne Mein Hara Dhaniya Dekhna
स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से सपने में हरा धनिया देखना एक ऐसा सपना होता है जो आदमी के लिए सकारात्मक फल ले कर आता है । दरअसल यह सपना यह सूचना लेकर आता है कि व्यक्ति को यात्रा पर जाना पड़ेगा । अर्थात इस सपने को देखने के बाद जातक को यात्रा पर जाना पड़ सकता है यही सपने का अर्थ होता है।