sapne mein gurudwara dekhna सपने में गुरुद्वारा देखना

सपने में गुरुद्वारा देखना sapne mein gurudwara dekhna

 

 

sapne mein gurudwara dekhna

 

 

सपने में गुरुद्वारा देखना sapne mein gurudwara dekhna

जिस तरह हिंदुओं के लिए मंदिर मुसलमानों के लिए मस्जिद और ईसाइयों के लिए चर्चे एक पवित्र स्थान होता है ठीक उसी तरह सिखों के लिए गुरुद्वारा पवित्र स्थल होता है । यहां पर नित गुरबाणी का पाठ होता है तथा लंगर चलता है । दोस्तों गुरुद्वारा तो आप सब ने कभी ना कभी तो देखा ही होगा परंतु क्या कभी आपने सपने में गुरुद्वारा देखा है ? इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि सपने में गुरुद्वारा देखना जातक के लिए क्या फल लेकर आता है ? तो क्या आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं । अगर हां तो इस लेख को पूरा पढ़िए ।

sapne mein gurudwara dekhna

दोस्तों अन्य लेख में हम पहले भी बता चुके हैं कि सपने में किसी भी पवित्र धर्म स्थल को देखना आदमी के लिए शुभ संकेत लेकर आता है । ऐसे में अगर आप सपने में किसी धर्म स्थल को देखते हैं तो आपको खुश होना चाहिए। हां इस बारे में एक बात ध्यान रखने योग्य है कि आप चाहे किसी भी धर्म के अनुयाई हो परंतु सपने आपको किसी भी धर्म के आ सकते हैं। क्योंकि इंसान धार्मिक होता है सपने नहीं धार्मिक होते। सपने तो धर्मनिरपेक्ष होते हैं तथा किसी भी मनुष्य को किसी भी रूप में आ सकते हैं ।चाहे सपना देखने वाला मनुष्य उसे पसंद करे अथवा ना करें।

sapne mein gurudwara dekhna

  दोस्तों सपने में गुरुद्वारा देखना मनुष्य के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सपना होता है क्योंकि स्वप्न विचार के अनुसार इस सपने को ज्ञान की प्राप्ति होने का संकेत माना गया है । अतः जो भी जातक सपने में गुरुद्वारा का दर्शन करता है उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसे ज्ञान की प्राप्ति होने वाली है । तो दोस्तों अगर किसी सपने के माध्यम से ज्ञान की प्राप्ति होने का संकेत मिलता है तो सोचिए कि वह सपना कितना बढ़िया सपना होगा।

sapne mein gulab dekhna सपने में गुलाब देखना

sapne mein gend dekhna सपने में गेंद देखना

sapne mein gehoon dekhna सपने में गेहूं देखना

Sapne mein gwalin dekhna सपने में ग्वालिन देखना

Sapne mein gwala dekhna सपने में ग्वाला देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *